पटना, 20 जुलाई . राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की ओर से Chief Minister नीतीश कुमार को दी गई सलाह ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है. उपेंद्र कुशवाहा की सलाह पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जदयू के करोड़ों कार्यकर्ताओं के लिए आन-बान-शान हैं और उन्होंने अपनी विचारधारा के साथ बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए मजबूत नींव रखी है.
दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा ने Sunday को बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार के बेटे निशांत के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए एक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया.
उन्होंने पोस्ट में नीतीश कुमार को सलाह देते हुए कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार को समय और परिस्थितियों को समझते हुए यह स्वीकार करना चाहिए कि अब सरकार और पार्टी दोनों का संचालन उनके लिए उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर देरी हुई तो पार्टी को अपूरणीय नुकसान हो सकता है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि जदयू के कई नेता यह बात नीतीश से कहने में असमर्थ हैं.
उपेंद्र कुशवाहा की सलाह पर बिहार के सियासी गलियारों में नीतीश कुमार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन ने Sunday को से बातचीत की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और उन्होंने बिहार के विकास के लिए नई इबारत लिखी है और कार्यकर्ता उन्हें 2025-30 तक विकसित बिहार के सपने को साकार करने वाले नेता के रूप में देखते हैं.
उन्होंने नीतीश कुमार को कार्यकर्ताओं के लिए अभिभावक की तरह बताया, जिनका पार्टी में सम्मान और विश्वास अटल है.
कुशवाहा की सलाह को राजीव रंजन ने उनकी निजी राय करार देते हुए कहा कि जदयू एक सुगठित संगठन है, जो अपने फैसले स्वयं करने में सक्षम है.
कांग्रेस के रोजगार मेले में हुए हंगामे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की यह संस्कृति है. रोजगार मेले के नाम पर कांग्रेस युवाओं को गुमराह कर रही है. कांग्रेस से सवाल है कि इस देश में छह दशक तक उनकी सरकार थी और देश के अधिक से अधिक राज्यों में उनकी सरकार बनी. कांग्रेस पार्टी पहले बताए कि उसने रोजगार के लिए कौन से काम किए थे?
–
डीकेएम/एबीएम