![]()
Patna, 20 जुलाई . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार के पुत्र निशांत Sunday को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस बीच एक बार फिर से निशांत के राजनीति में आने की चर्चा शुरू हो गई है. पूर्व Union Minister और राष्ट्रीय लोक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने निशांत को जदयू की नई उम्मीद बताया है.
दरअसल, निशांत के जन्मदिन पर पार्टी के नेताओं ने प्रदेश कार्यालय के सामने एक पोस्टर भी लगाया गया है, जिसमें निशांत की तस्वीर के साथ लिखा गया है, ‘बिहार की मांग सुन लिए निशांत..बहुत बहुत धन्यवाद’. इस पोस्टर के सामने आने के बाद निशांत के राजनीति में आने को लेकर फिर से कयास लगाए जाने लगे हैं.
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने Chief Minister नीतीश कुमार से पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने की भी बात कही है. निशांत को जन्मदिन की बधाई देते हुए कुशवाहा ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मीडिया/social media से जानकारी मिली है कि आज बड़े भाई नीतीश कुमार के सुपुत्र निशांत का जन्मदिन है. खुशी के इस अवसर पर जदयू की नई उम्मीद निशांत को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें हमेशा स्वस्थ और प्रसन्नचित्त रखें.”
उन्होंने आगे लिखा, “इस अवसर पर नीतीश कुमार से अति विनम्र आग्रह है कि समय और परिस्थिति की नजाकत को समझते हुए इस सच को स्वीकार करने की कृपा करें कि अब Government और पार्टी दोनों का (साथ-साथ) संचालन स्वयं उनके लिए भी उचित नहीं है. Government चलाने का उनका लंबा अनुभव है, जिसका लाभ राज्य को आगे भी मिलता रहे, यह फिलहाल राज्य हित में अति आवश्यक है. परंतु पार्टी की जवाबदेही के हस्तांतरण के विषय पर समय रहते ठोस फैसला ले लें. यही उनके दल के हित में है.”
कुशवाहा ने यह भी कहा कि इसमें विलंब दल के लिए अपूरणीय नुकसान का कारण बन सकता है. शायद ऐसा नुकसान जिसकी भरपाई कभी हो भी नहीं पाए.
इधर, लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने निशांत के राजनीति में आने को लेकर कहा कि यह फैसला जदयू और उनके परिवार का है, लेकिन एक युवा होने के नाते यह जरूर कह सकती हूं कि युवा लोग एक दिशा और एक सोच के साथ राजनीति में आते हैं. अगर निशांत राजनीति में आते हैं, तो युवाओं के लिए नई उमंग और जोश के साथ आएंगे. वैसे, यह फैसला उनकी पार्टी और उनके पिताजी नीतीश कुमार को लेना है.
–
एमएनपी/एसके/एएस