पुरी : गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता दिल्ली एम्स में भर्ती, सीएम माझी ने की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना

New Delhi, 20 जुलाई . ओडिशा के पुरी में आरोपियों ने नाबालिग के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी. इसी बीच पीड़िता को Sunday को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया. उसे दिल्ली एम्स के बर्न्स एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग में एडमिट कराया गया है.

पीड़िता को दिल्ली एम्स में भर्ती कराने की जानकारी खुद ओडिशा के Chief Minister मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके दी. इससे पहले पीड़िता का इलाज ओडिशा के भुवनेश्वर एम्स में चल रहा था, लेकिन बेहतर इलाज के लिए उसे दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. दिल्ली एम्स के बर्न्स एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है.

सीएम मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “पुरी जिले के बलंगा में हुई घटना से मैं बेहद दुखी हूं. पीड़िता को सर्वोत्तम संभव उपचार के लिए दिल्ली स्थित एम्स में एयरलिफ्ट किया गया है. State government इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करेगी. मैं व्यक्तिगत रूप से भगवान जगन्नाथ से बच्ची के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”

दरअसल, पूरी घटना ओडिशा के पुरी के बलंगा इलाके की है, जहां नाबालिग की हत्या की कोशिश की गई थी. कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर नाबालिग को आग के हवाले कर दिया था.

पुलिस के अनुसार, यह घटना 19 जुलाई को हुई, जब पीड़िता की मां, बलंगा थाना क्षेत्र के नुआ गोपालपुर निवासी महमूदा बीबी ने शिकायत दर्ज कराई कि कुछ अज्ञात बदमाश उसकी बेटी को जबरन नदी के किनारे ले गए और जान से मारने की कोशिश की. लड़की किसी तरह बच निकली और पास के एक घर से मदद मांगी.

स्थानीय ग्रामीणों ने गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को बचाया. पहले उसे इलाज के लिए पिपिली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया और बाद में एम्स भुवनेश्वर में एडमिट कराया गया.

वहीं, इस घटना की जांच में तेजी लाने और अपराधियों का पता लगाने के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है.

एससीएच/एबीएम