New Delhi, 20 जुलाई . आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक अनमोल गगन मान ने एक दिन पहले अपने पद से इस्तीफा दिया था. अब Sunday को आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने अनमोल गगन मान से उनके निवास स्थान जीरकपुर में मुलाकात की.
इस संबंध में अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह उनकी पारिवारिक मुलाकात थी.
उन्होंने अपने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “मैं अनमोल गगन मान से पारिवारिक माहौल में मिला. पार्टी ने विधायक पद से उनका इस्तीफा नामंजूर करने का फैसला किया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. हमने उनसे पार्टी और क्षेत्र की प्रगति के लिए मिलकर काम करते रहने का अनुरोध किया.” उन्होंने आगे लिखा कि अनमोल आम आदमी पार्टी के परिवार का हिस्सा थीं, हैं और रहेंगी.
इस मुलाकात के बाद अनमोल गगन मान ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस फैसले की पुष्टि की है. उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट पर लिखा, “आज मैंने अपनी पार्टी के अध्यक्ष अमन अरोड़ा से मुलाकात की. आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल द्वारा मेरा इस्तीफा नामंजूर करने का फैसला मैंने स्वीकार कर लिया है.”
बता दें कि पंजाब के खरड़ से विधायक और पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान ने Saturday को अचानक पद से इस्तीफा देकर पार्टी को जोरदार झटका दिया. उनके इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस ने दावा किया था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं है.
लुधियाना से सांसद और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “पंजाब में आप पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक विधायक को पार्टी से निलंबित कर दिया गया. एक महीने से भी कम समय में एक और विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और राजनीति छोड़ने की बात तक कह दी. हालांकि, यह आप का अंदरूनी मामला है, लेकिन जब आग भड़कती है तो उसकी लपटें दूर-दूर तक फैलती हैं.”
इससे पहले, Saturday को अनमोल गगन मान ने विधायक पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मेरा भारी मन से राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है. विधायक पद से स्पीकर को दिया गया मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए. मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि पंजाब सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी.”
–
वीकेयू/एएस