New Delhi, 20 जुलाई . BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के बयान को आधार बनाकर केंद्र Government से सवाल पूछा था.
Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सवाल पर BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने तीखा विरोध जताया. उन्होंने कांग्रेस सांसद के सवाल पर कहा कि विपक्षी दलों की आदत है कि वे हर चीज में सवाल उठाते हैं. यहां तक कि India की जांबाज सेना के पराक्रम पर सवाल उठाना तो कांग्रेस पार्टी का इतिहास बन गया है.
BJP MP ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें समझना चाहिए कि यह Prime Minister Narendra Modi का India है. हम सभी जानते हैं कि वह सिर्फ निर्णय नहीं लेते हैं, वह इसे मजबूत तरीके से जमीन पर भी लागू भी करते हैं. कांग्रेस और इंडी अलायंस को यह बात अपने दिमाग से निकाल देनी चाहिए कि India की नीति को कोई भी किसी तरह से प्रभावित कर सकता है.
BJP MP Sunday को परिवार संग चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि सावन का महीना हम सभी के लिए बहुत शुभ माना जाता है. पूरे सावन में भगवान शिव की पूजा की जाती है. आज मैंने अपने पूरे परिवार के साथ गौरी शंकर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया. सदियों पुराने इस दिव्य मंदिर में शिवलिंग के समक्ष बैठकर ध्यान और आराधना का अनुभव अत्यंत शांतिप्रद और आत्मिक रहा.
उन्होंने कहा कि हम लोगों ने भगवान शिव से कामना की है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में India विश्व गुरु बने. उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि India में शांति बनी रहे और सभी का मंगल हो.
–
डीकेएम/एबीएम