हैदराबाद, 20 जुलाई . तेलंगाना के Chief Minister ए. रेवंत रेड्डी ने मशहूर गायक राहुल सिप्लिगुंज से किया गया अपना वादा पूरा किया. सीएम ने राहुल से वादा किया था कि वे उन्हें 1 करोड़ रुपये का इनाम देंगे. अब उन्होंने वह वादा निभाते हुए राहुल को यह इनाम देने की घोषणा कर दी है.
बता दें कि राहुल सिप्लीगुंज ने ऑस्कर विजेता गाना ‘नाटू नाटू’ गाया था, जो दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हुआ.
State government ने यह घोषणा Sunday को ‘बोनालू’ उत्सव के मौके पर की.
Chief Minister ने कहा कि हैदराबाद के पुराने शहर से ताल्लुक रखने वाले राहुल सिप्लीगुंज ने ‘आरआरआर’ फिल्म के गाने के लिए ऑस्कर जीतकर पूरी दुनिया में नाम कमाया. वह तेलंगाना के युवाओं के लिए एक मिसाल हैं.
मई 2023 में, जब रेवंत रेड्डी तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष थे, तब उन्होंने राहुल सिप्लीगुंज को कांग्रेस पार्टी की ओर से 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. साथ ही वादा किया था कि जब कांग्रेस सरकार आएगी, तो उन्हें गाने के जरिए राज्य का नाम रोशन करने पर एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा.
पिछले महीने ‘गदर तेलंगाना फिल्म अवार्ड्स’ समारोह में, Chief Minister ने राहुल सिप्लीगुंज से किया गया वादा याद दिलाया और भरोसा दिया कि State government जल्द ही इस बारे में घोषणा करेगी.
जिसके बाद Chief Minister ने बोनालू उत्सव के दौरान इनाम के तौर पर एक करोड़ देने की घोषणा की.
बता दें कि एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ ने ऑस्कर 2023 में इतिहास रचा और बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम किया.
‘नाटू-नाटू’ गाने को एमएम कीरावनी ने कंपोज किया और चंद्रबोस ने इसे तेलुगु भाषा में लिखा था. वहीं इस गाने को जूनियर एनटीआर और रामचरण पर फिल्माया गया. ये गाना हिंदी में ‘नाचो नाचो,’ तमिल में ‘नट्टू कूथु,’ और कन्नड़ में ‘हल्ली नातु’ के टाइटल से रिलीज किया गया.
–
पीके/केआर