डूरंड कप 2025 : घरेलू टीमों को मजबूत शुरुआत की उम्मीद

कोलकाता, 19 जुलाई . 23 जुलाई से शुरू हो रहा 134वां डूरंड कप कोलकाता, जमशेदपुर, शिलांग, कोकराझार और इम्फाल में खेला जाएगा. पांच शहरों में 10 मैचों का आयोजन होगा.

इंडियन सुपर लीग की शीर्ष टीमें ईस्ट बंगाल एफसी और जमशेदपुर एफसी पहले दो मैच के दिनों में एक के बाद एक मुकाबले खेलेंगी, जबकि मोहम्मडन स्पोर्टिंग, शिलांग लाजोंग एफसी और नेरोका एफसी जैसी अन्य शीर्ष स्थानीय दावेदार टीमों के साथ कम-से-कम तीन मैच खेलेगी.

दूसरे हफ्ते से आईएसएल चैंपियन मोहन बागान सुपर जायंट, मौजूदा चैंपियन नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और आईएसएल टीम पंजाब एफसी जैसे क्लब अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. जो टीमें पहले हफ्ते में ही अच्छा प्रदर्शन कर के शुरुआती तीन अंक हासिल कर लेंगी, उन्हें नॉकआउट स्टेज में जगह बनाने में काफी मदद मिलेगी.

ईस्ट बंगाल और बेंगलुरु लीग की शीर्ष डिवीजन टीम साउथ यूनाइटेड एफसी के बीच ग्रुप ए और टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (वीवाईबीके) में खेला जाएगा.

इसके अगले दिन जमशेदपुर स्टील सिटी के जेडीआर टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नेपाल की त्रिभुवन आर्मी से भिड़ेगा. रेड माइनर्स पहले सप्ताह में अपना दूसरा ग्रुप सी मैच खेलेगा.

134वें इंडियनऑयल डूरंड कप के पहले डर्बी में इस साल एक अलग तरह की कोलकाता डर्बी देखने को मिलेगी, जिसमें सौ साल पुरानी मोहम्मडन स्पोर्टिंग का मुकाबला कलकत्ता प्रीमियर डिवीजन लीग की प्रतिद्वंद्वी, आई-लीग 2 चैंपियन, डायमंड हार्बर एफसी (डीएचएफसी) से होगा. मोहम्मडन इस नवगठित और तेजी से उभरती हुई टीम पर अपनी पहली जीत की तलाश में है, जहां डीएचएफसी ने अब तक उनके बीच खेले गए दो मैचों में से एक में जीत हासिल की है.

दूसरे मैच में, लोकप्रिय शिलांग लाजोंग एफसी का सामना शिलांग की ही एक अन्य टीम रंगदाईजेड यूनाइटेड से होगा, और दोनों टीमें खोई हुई प्रतिष्ठा वापस पाने की कोशिश में होंगी. शिलांग डर्बी ग्रुप ई का उद्घाटन मैच जेएलएन स्टेडियम में खेला जाएगा.

पहले हफ्ते की आखिरी डर्बी में प्रसिद्ध इंफाल डर्बी देखने को मिलेगा, जिसमें पुराने प्रतिद्वंद्वी नेरोका एफसी और टीआरएयू एफसी आमने-सामने होंगे. डूरंड कप मणिपुर की राजधानी में लौट रहा है. खुमान लंपक स्टेडियम को एक बार फिर फुटबॉल प्रेमियों से भरा देखना शानदार होगा.

पहले सप्ताह में डूरंड कप में पदार्पण करने वाले कुछ रोमांचक खिलाड़ी भी राष्ट्रीय मंच पर अपनी विशेषज्ञता और कौशल का प्रदर्शन करते नजर आएंगे.

ऊपर बताए गए साउथ यूनाइटेड और डीएचएफसी के अलावा, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और उनके पहले ग्रुप डी प्रतिद्वंद्वी और साथी पदार्पण करने वाले कार्बी आंगलोंग मॉर्निंग स्टार एफसी भी 27 जुलाई को कोकराझार के साई स्टेडियम में अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे.

पंजाब की नामधारी एफसी, 30 जुलाई को पहले हफ्ते के अंतिम मैच में डूरंड में पदार्पण करने वाली एक और टीम होगी, जहां उनका सामना साउथ यूनाइटेड एफसी से होगा, जो साउथ यूनाइटेड एफसी का फाइनल और ग्रुप ए में उनका पहला मैच होगा.

डूरंड कप के सभी 43, 134वें मैचों का सीधा प्रसारण सोनी टेन 2 चैनल और सोनी लिव ओटीटी प्लेटफार्म पर किया जाएगा.

पीएके/एएस