मोदी सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं: संजय उपाध्याय

Mumbai , 19 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक संजय उपाध्याय ने Prime Minister Narendra Modi की विचारधारा को स्पष्ट और जनहितकारी बताते हुए कहा कि उनकी Government का संकल्प जनसामान्य की सुरक्षा, किसानों का कल्याण और गरीबों की सेवा है.

उन्होंने दावा किया कि विश्व की सबसे बड़ी योजनाओं में शामिल मोदी Government की योजनाओं पर अब तक भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा, जो देशवासियों और किसानों के लिए गर्व की बात है.

संजय उपाध्याय ने पूर्व Prime Minister राजीव गांधी के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र से भेजा गया एक रुपया नीचे पहुंचते-पहुंचते सिर्फ 15 पैसा रह जाता था. उन्होंने कहा कि मोदी Government में योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंच रहा है, जो पारदर्शिता और सुशासन का प्रतीक है.

संजय उपाध्याय ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि भले ही हमें बिहार का दायित्व नहीं मिला है, लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व, गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में भाजपा बिहार में फिर मजबूत Government बनाएगी. बिहार की जनता पीएम मोदी और नीतीश कुमार के साथ है. राज्य विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है और जनता का विश्वास एनडीए पर बना हुआ है. सभी सहयोगियों के साथ मिलकर भाजपा बिहार में एक बार फिर से स्थिर और मजबूत Government बनाएगी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए संजय उपाध्याय ने कहा कि महात्मा गांधी ने जनसंपर्क के जरिए देश को समझा, लेकिन राहुल गांधी अब तक देश और जनता को समझने में नाकाम रहे हैं.

उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर राहुल गांधी के बयानों की आलोचना करते हुए कहा कि आरएसएस को समझने के लिए राष्ट्रभक्ति, स्पष्ट दृष्टि और सकारात्मक सोच की जरूरत है, जो उनमें नहीं है.

संजय उपाध्याय ने आरोप लगाया कि जिनके मन में Pakistan और चीन के प्रति झुकाव और सैनिकों के प्रति अनादर है, वे देशहित की बात नहीं कर सकते. आरएसएस देशहित में कार्य कर रहा है, जिसके कारण उसके विचारों का प्रभाव बढ़ रहा है. राहुल गांधी की पीड़ा स्वाभाविक है, क्योंकि वे राजशाही मानसिकता से ग्रस्त हैं.

एकेएस/एबीएम