Patna, 19 जुलाई . Union Minister राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने Saturday को पश्चिम बंगाल Government की चर्चा करते हुए कहा कि वहां आतंक की Government है और जंगलराज है.
उन्होंने Patna के पत्रकारों से वहां जाकर स्थिति देखकर आने की सलाह दी. Patna में पत्रकारों से बातचीत के दौरान टीएमसी नेताओं के Prime Minister के मां काली और मां लक्ष्मी की शरण में आने वाले बयान पर Union Minister ललन सिंह ने कहा कि Prime Minister मां दुर्गा, मां काली का नाम लेंगे या जय श्री राम का नाम लेंगे, यह ममता बनर्जी से पूछ कर लेंगे?
उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी बड़े सात्विक आदमी हैं, सभी देवी-देवता उनके लिए समान हैं. वे मनोयोग से देश की सेवा कर रहे हैं. Union Minister ललन सिंह ने कहा, “यह ममता बनर्जी सोचें कि पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है? रोज, प्रतिदिन वहां की हालत बिगड़ती जा रही है. आज जो Government वहां है, वह Government ममता जी की है या तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की है, जो गांव-गांव में हैं?”
राजद अध्यक्ष लालू यादव के विकास पर तंज कसने को लेकर Union Minister ने अपने अंदाज में कहा कि उन्होंने बिहार में इतना विकास किया था कि पूरी सड़क चकाचक थी. उन्होंने कहा कि उस दौर में सड़क का नाम नहीं था, गड्ढा था, बिजली थी ही नहीं, कानून व्यवस्था ऐसी कि छह बजे शाम के बाद कोई निकलना नहीं चाहता था. पूरा अपहरण का उद्योग चल रहा था. वे क्या बोलेंगे?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रॉबर्ट वाड्रा का पक्ष लेने को लेकर उन्होंने कहा कि परिवार के जितने सदस्य हैं, सभी घोटाले में फंसे हैं. दिल्ली में जो नेता Prime Minister बनने का सपना देख रहे हैं, बिहार में जो Chief Minister बनने का सपना देख रहे हैं, वे सब जमीन के घोटाले में फंसे हुए हैं, इसलिए चिंता छोड़ दीजिए. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पीएम मोदी के राज में कानून का राज है, कानून सम्मत कार्रवाई होगी और कोई गड़बड़ करेगा तो कार्रवाई निश्चित होगी.
–
एमएनपी/एएस