पीएम मोदी कुशल प्रशासक और आध्यात्मिक व्यक्ति : स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती

मोतिहारी, 19 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi ने Friday को बिहार के मोतिहारी जिले के अपने दौरे के दौरान स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती उर्फ चंचल बाबा से मुलाकात की थी. पीएम से हुई मुलाकात का जिक्र करते हुए चंचल बाबा ने कहा है कि वह एक कुशल प्रशासक के साथ ही आध्यात्मिक व्यक्ति हैं.

स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती ने कहा, “हमारी मुलाकात कुछ देर तक चली. Prime Minister का आकर्षण और दृढ़ संकल्प अद्भुत है. यही उनके लगातार काम करने की वजह है. वह एक बेहतरीन प्रशासक होने के साथ-साथ आध्यात्मिक व्यक्ति भी हैं.”

उन्होंने कहा कि पीएम से मुलाकात के दौरान मोतिहारी के उद्योग धंधों को लेकर भी चर्चा हुई.

मुलाकात के दौरान चंचल बाबा ने पीएम से कहा था कि लोग दुनिया जीतने के लिए युद्ध करते हैं. लेकिन, आपने बिना किसी युद्ध के दुनिया जीत ली. भगवान राम के रास्ते पर चलते हुए आपने इस देश के लिए जो किया है, वो कोई नहीं कर सका.

पीएम मोदी को शॉल और एक किताब भी भेंट की गई.

Prime Minister मोदी ने भी चंचल बाबा से हुई मुलाकात का जिक्र social media प्लेटफॉर्म एक्स पर किया था. पीएम ने लिखा, “आज मुझे मोतिहारी में स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उनका व्यक्तित्व ओज और वाणी आध्यात्मिकता से ओतप्रोत है. महाराज की आत्मीयता, स्नेह और मार्गदर्शन से मैं अभिभूत हूं.”

पीएम मोदी ने मोतिहारी में रोड शो किया था और 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. भविष्य के लिए तैयार रेलवे नेटवर्क के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप, Prime Minister ने राजेंद्र नगर टर्मिनल (Patna) से New Delhi, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा से Lucknow (गोमती नगर) और मालदा टाउन से Lucknow (गोमती नगर) के बीच भागलपुर के रास्ते चार नई अमृत India ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार होगा.

पीएके/एएस