चेन्नई, 19 जुलाई . एक्टर धीक्षित शेट्टी की हालिया परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. निर्देशक राहुल रविंद्रन की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ के पहले गाने ‘नाधिवे’ में धीक्षित के डांस परफॉर्मेंस को खूब सराहना मिल रही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर टीम का आभार जताया.
Saturday को धीक्षित ने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखकर को-स्टार रश्मिका मंदाना का आभार जताया.
धीक्षित ने गाने के सेट से तस्वीरें और बिहाइंड-द-सीन वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “पता नहीं कहां से शुरू करूं. इतने बड़े सेट पर पहली बार डांस करना मेरे लिए यादगार अनुभव था. यह एक छोटा, लेकिन शानदार रोलर-कोस्टर सफर रहा.”
उन्होंने निर्देशक राहुल रविंद्रन और निर्माताओं विद्या कोप्पिनीदी, धीरज मोगिलिनेनी और गीता आर्ट्स को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, “राहुल सर ने हमेशा कुछ नया सोचा और हम पर भरोसा जताया. निर्माताओं का पूरा समर्थन रहा, इसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा.”
धीक्षित ने कोरियोग्राफर विश्व किरण नंबी और उनकी टीम श्रीजनी राव और तेजस गौड़ा की तारीफ की, जिन्होंने मुश्किल मूव्स को भी आसान बना दिया.
रश्मिका के लिए उन्होंने लिखा, “मेरी शानदार को-स्टार रश्मिका, मुझ पर भरोसा करने के लिए आपको धन्यवाद. शानदार मूव्स करना आसान नहीं था. लेकिन, आपने इसे इतनी खूबसूरती से किया. आप स्टार हो और सच्ची प्रेरणा.”
उन्होंने फिजियो गायत्री शेट्टी को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस चुनौतीपूर्ण शूट के दौरान उनकी और रश्मिका की थकान और चोटों को ठीक किया. धीक्षित ने बताया कि ‘नाधिवे’ ने 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज पार कर लिए हैं.
उन्होंने कहा, “आपके प्यार ने इस गाने को अपना बना लिया. इसके लिए मैं आभारी हूं.”
‘द गर्लफ्रेंड’ का लेखन और निर्देशन राहुल रविंद्रन ने किया है, जबकि इसका संगीत हेशम अब्दुल वहाब ने दिया है और सिनेमाटोग्राफी कृष्णन वसंत ने की है.
–
एमटी/एबीएम