भिवानी, 19 जुलाई . राज्यसभा सांसद किरण चौधरी Saturday को भिवानी रेलवे स्टेशन पर नवीनीकरण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने Haryana की राजनीति में हलचल मचा दी. जहां एक ओर उन्होंने Prime Minister Narendra Modi की अमृत India योजना की सराहना की. वहीं, दूसरी ओर Haryana कांग्रेस के मौजूदा हालात और विपक्षी नेताओं पर तीखे तंज कसे.
किरण चौधरी ने भिवानी रेलवे स्टेशन पर चल रहे नवीनीकरण कार्यों का जायजा लिया और रेलवे अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने यात्रियों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि संसद सत्र में इन मुद्दों को पुरजोर ढंग से उठाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि Prime Minister Narendra Modi ने देश को जोड़ने का एक ऐतिहासिक मिशन चलाया है. इसका स्वरूप आज भिवानी में दिख रहा है, जिसकी नींव कभी चौधरी बंसीलाल ने रखी थी.
Haryana कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि इनकी डेडलाइन आती-जाती रहती हैं. कांग्रेस जीरो पर थी और जीरो पर ही रहेगी. अब तो जनता ने भी इनसे उम्मीद करनी छोड़ दी है. Haryana कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राव दानसिंह का नाम सामने आने पर उन्होंने कहा कि अगर वह अध्यक्ष बनते हैं तो कांग्रेस की बची-खुची साख भी खत्म हो जाएगी
श्रुति चौधरी पर जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला के हालिया टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर किरण चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दिग्विजय के पास ना कोई पद है, ना जिम्मेदारी. उनके लिए तो अंगूर खट्टे हैं. वो खुद को social media पर वकील बताते हैं, लेकिन वह भी फर्जी निकला. वहीं, Union Minister राव इंद्रजीत के चर्चा में होने को लेकर सवाल किए जाने पर किरण चौधरी ने कहा कि चर्चाओं में रहना कोई गलत बात नहीं. राव इंद्रजीत को क्षेत्रीय दल में आने के दिग्विजय चौटाला के निमंत्रण पर उन्होंने कहा कि इस पर मंत्री आरती राव ने कल पहले ही उन्हें मुँहतोड़ जवाब दे दिया है.
इनेलो नेता अभय चौटाला को मिली धमकी पर किरण चौधरी ने कहा कि प्रदेश के Chief Minister नायब सिंह सैनी अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त हैं और इसका असर धीरे-धीरे नजर आएगा.
–
पीएसके