बिहार: पटना में लूटपाट के दौरान महिला की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Patna, 19 जुलाई . बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष भी Police पर सवाल उठा रहा है. Police भी आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास में जुटी है. हालिया मामला Patna के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां लूटपाट के नियत से एक घर में घुसे लोगों ने एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी और फरार हो गए.

Police अब सभी तकनीक की मदद से मामले की जांच कर रही है. पूरा मामला फुलवारी शरीफ के आदर्श नगर मोहल्ले का बताया जा रहा है. करीब दो से तीन बजे रात को लूटपाट के नियत से कुछ लोग एक घर में घुसे और घटना को अंजाम दिया.

इस दौरान अपराधियों ने एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी. मृतक महिला की पहचान शांति देवी (65) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि अपराधियों ने गैस कटर से दरवाजे को काटा है और फिर घर में दाखिल हुए हैं.

इसके बाद Police को इस घटना की सूचना दी गई. फुलवारी शरीफ थाना Police सहित नगर Police अधीक्षक (ईस्ट) भानु प्रताप सिंह और फुलवारी शरीफ के Police उपाधीक्षक भी Saturday को घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.

नगर Police अधीक्षक (ईस्ट) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि Police सभी वैज्ञानिक तरीकों से मामले की अनुसंधान कर रही है. शुरुआत में यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. ऐसा लग रहा है कि हमलावर शांति देवी का ही कोई बहुत करीबी है, जिसे इनके हर रूटीन की जानकारी है.

उन्होंने कहा कि दरवाजे को बहुत ही बारीकी से काटकर व्यवस्थित रखा गया. कमरे में अलमारी को भी घटना के बाद बंद किया गया. उन्होंने कहा कि घटना कितने बजे की है, वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल जाएगा. Police सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है.

एमएनपी/डीएससी