पटना : फायरिंग में महिला को लगी गोली, हालत स्थिर

Patna, 19 जुलाई . बिहार की राजधानी Patna में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. Friday को हुई बहादुरपुर क्षेत्र में हुई फायरिंग में एक महिला को गोली लगी है. घायल महिला का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है.

जानकारी के मुताबिक घटना Friday की रात साढ़े नौ बजे के आस-पास हुई. बेबी देवी नाम की एक महिला को गोली लगी है. बेबी देवी के भाई के मुताबिक लगभग 9 लड़के आए थे. उन्होंने फायरिंग की, इसमें उनकी बहन को गोली लगी. अपराधियों में एक रामपुर, तीन बहादुरपुर और चार लॉज के थे. ये लोग लगातार मारपीट की घटना को अंजाम देते हैं. मैं सभी को पहचानता हूं. सभी की गिरफ्तारी हो जाएगी. उन्होंने कहा कि पीड़िता खतरे से बाहर हैं. उनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. Patna सीटी डीएसपी गौरव कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि तकरीबन साढ़े 9 बजे बहादुरपुर पुलिस को सूचना मिली कि बहादुरपुर झोपड़पट्टी के पास एक महिला बेबी देवी बैठी हुई थी. वहां कुछ लड़कों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद एक लड़के ने फायरिंग किया. गोली बेबी देवी के शरीर को छूते हुए निकल गई. अपराधियों की पहचान कर ली गई है. बहादुर पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है. छापेमारी अभी भी चल रही है. डॉक्टर ने बताया है कि बेबी देवी खतरे से बाहर है. उनका बेहतर इलाज चल रहा है. मामले में हम शीघ्र गिरफ्तारी करेंगे.

Patna में पिछले 15 दिनों में आपराधिक घटनाओं की जैसे बाढ़ आ गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 14 दिनों में लगभग 10 हत्याएं हुई हैं. विधानसभा चुनाव से पहले बढ़े अपराध सरकार और प्रशासन दोनों के लिए बड़ी चुनौती बनकर उभरे हैं. बता दें कि Patna के एक निजी अस्पताल में Thursday को अपराधियों ने घुसकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी.

पीएके/एएस