फिटनेस पर फोकस कर रहे हैं अर्जुन कपूर, शेयर की दमदार बॉडी की फोटो

Mumbai , 18 जुलाई . Bollywood Actor अर्जुन कपूर ने Friday को social media पर एक तस्वीर साझा की और अपनी फिटनेस जर्नी को ‘वर्क इन प्रोग्रेस’ बताया.

Actor ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर अपनी फिजीक की एक झलक दिखाई. तस्वीर में, वह ट्रेडमिल पर खड़े होकर जिम में सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं, उन्होंने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, “वर्क इन प्रोग्रेस. Friday.”

उल्लेखनीय है कि ‘गुंडे’ फेम Actor अक्सर अपनी जिम की तस्वीरें social media पर साझा करते रहते हैं और अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में फैंस को अपडेट देते रहते हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें, तो Actor अर्जुन कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में 13 साल पूरे कर लिए हैं. 12 मई को, Actor ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़े कई पोस्टर और कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं.

40 वर्षीय Actor ने तस्वीरों में पहली फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें ऊपर लिखा था, “डियर अर्जुन, तुमने 26 साल की उम्र में ये कर दिखाया. तुम उस मुकाम पर खड़े हो जो कभी नामुमकिन लगता था. एक ऐसा सपना, जो कभी सिर्फ एक एहसास भर था.”

दूसरी तस्वीर में पुरानी तस्वीरों का कोलाज है, जिसमें वह काफी मोटे नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के नीचे लिखा है, “मुझे पता है, कितनी रातें तुमने जागकर फिल्में देखते हुए बिताईं, इस यकीन के साथ कि शायद सिनेमा ही तुम्हारा रास्ता होगा, तुम्हारा मकसद बनेगा.”

तीसरी तस्वीर उनके ट्रांसफॉर्मेशन की है, कि कैसे उन्होंने अपना वजन घटाया और फिट बने. तस्वीरों में उनकी दमदार बॉडी नजर आ रही है. इस फोटो पर लिखा है, “तुमने सिर्फ अपने शरीर को नहीं, बल्कि अपने मन और आत्मा को भी बदलने के लिए कड़ी मेहनत की. वो घंटे, वो अनुशासन, वो बार-बार मिली ठोकरें, इनका आखिरकार फल भी मिला.”

पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, “जो लड़का फिल्मों से बहुत प्यार करता था, वह अब ऐसा इंसान बन गया है जो उन्हीं फिल्मों के लिए जीता है. कल ‘इश्कजादे’ को 13 साल पूरे हो गए, आभार.. जमीन से जुड़ा हुआ हूं और लगातार आगे बढ़ रहा हूं.”

वर्कफ्रंट की बात करें, तो Actor को आखिरी बार स्क्रीन पर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में देखा गया था, जो 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में थी.

एनएस/एएस