कर्नाटक : बागलकोट में पुल निर्माण के दौरान 1 मजदूर की मौत, 2 घायल

बागलकोट, 18 जुलाई . कर्नाटक के बागलकोट तालुका के मुगलुली एलटी 2 गांव के पास एक भीषण हादसा हुआ. पुल निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. यह हादसा रिसर्च डिपार्टमेंट के अंडरग्राउंड ब्रिज निर्माण स्थल पर हुआ, जहां मोरम और बैरियर निर्माण का काम चल रहा था.

जानकारी के अनुसार, निर्माण स्थल पर सेंटरिंग का काम कर रहे मजदूरों पर अचानक मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा ढह गया. इस हादसे में 40 वर्षीय मजदूर रुद्रेश मदार की मौके पर ही मौत हो गई. रुद्रेश विjaipurा जिले के निदगुंडी कस्बे के निवासी थे. हादसे में दो अन्य मजदूर घायल हो गए, जिन्हें तुरंत बागलकोट के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों का इलाज जारी है.

यह घटना बागलकोट ग्रामीण पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई और मामले की जांच विjaipurा पुलिस स्टेशन कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और हादसे की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब मजदूर ऊंचाई पर सेंटरिंग का काम कर रहे थे.

मिट्टी के ढहने की सटीक वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन पुलिस और संबंधित अधिकारी इसकी गहन जांच कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि वे निर्माण कंपनी और ठेकेदारों से भी पूछताछ कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि हादसे के पीछे लापरवाही या तकनीकी खामी थी. जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में और स्पष्टता आएगी.

वहीं, एक अन्य घटना में Mumbai के बांद्रा (पूर्व) में Friday को एक तीन मंजिला चॉल के ढहने की घटना सामने आई है. चॉल नंबर 37 में ग्राउंड प्लस तीन मंजिला संरचना की दूसरी और तीसरी मंजिल पूरी तरह ढह गई, जिसमें 7 लोग घायल हुए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना Friday सुबह 5:56 बजे की है. बताया जा रहा है कि बांद्रा (पूर्व) के भारत नगर में स्थित नमाज कमेटी मस्जिद के पास चॉल नंबर 37 अचानक ढह गया. चॉल के ढहने से उसके मलबे के नीचे कई लोग दब गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया.

वीकेयू/डीएससी