वाशिंगटन, 18 जुलाई . अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ पर एक कथित अभद्र पत्र के बारे में प्रकाशित खबर को लेकर मुकदमा करने की धमकी दी है. दावा किया जा रहा है कि यह पत्र ट्रंप ने 2003 में जेफरी एपस्टीन को 50वें जन्मदिन पर लिखा था, जिसमें एक महिला का आपत्तिजनक फोटो था.
‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ का कहना है कि उसने पत्र की समीक्षा की है, लेकिन कोई फोटो नहीं छापा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की सफाई को लेकर सवाल उठाए और social media प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा, “वॉल स्ट्रीट जर्नल ने मेरे नाम से एपस्टीन को लिखा गया एक फेक लेटर छापा. ये मेरे शब्द नहीं हैं, न ही मैं ऐसे बोलता हूं, और मैं तस्वीरें भी नहीं बनाता. मैंने रूपर्ट मर्डोक को बताया था कि ये झूठी कहानी है, फिर भी उन्होंने इसे छाप दिया. अब मैं उनके और उनके अखबार पर केस करूंगा.”
ट्रंप और एपस्टीन को लेकर यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब एपस्टीन के यौन शोषण मामले को लेकर ट्रंप प्रशासन के रवैये पर पहले से ही राजनीतिक तनाव चरम पर है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Thursday को जेफरी एपस्टीन मामले को लेकर social media प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर एक बयान जारी किया.
उन्होंने अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को निर्देश दिया कि वे इस मामले से संबंधित सभी प्रासंगिक ग्रैंड जूरी की गवाही को, अदालत की मंजूरी के अधीन, सार्वजनिक करें.
ट्रंप ने इस मामले को ‘डेमोक्रेट्स द्वारा चलाया गया एक स्कैम’ करार दिया और इसे तत्काल समाप्त करने की मांग की.
राष्ट्रपति ने social media प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा, “जेफरी एपस्टीन को लेकर हो रहे हंगामे को देखते हुए मैंने अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी से कहा है कि वे अदालत की मंजूरी के अधीन, ग्रैंड जूरी की सभी जरूरी गवाही पेश करें. डेमोक्रेट्स द्वारा चलाया जा रहा यह स्कैम अभी बंद होना चाहिए.”
–
एफएम/केआर