दुर्गापुर, 17 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi Friday को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह प्रदेश के लोगों को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे.
पीएम मोदी बंगाल के दुर्गापुर में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
एक महिला ने बताया कि हमें बहुत खुशी है कि Prime Minister यहां आ रहे हैं. हमें उनसे काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि यहां महिलाओं की स्थिति बहुत खराब है और हमें उम्मीद है कि Prime Minister महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से अपनी बात रखेंगे. प्रदेश में महिला Chief Minister होने के बावजूद भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. ऐसे में अब उनसे ही उम्मीद है कि वह हमारी सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाएंगे.
पुष्पा प्रसाद ने बताया कि पीएम मोदी से बहुत आशा है. वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. 18 जुलाई को होने वाली उनकी रैली में हिस्सा लेने के लिए हम सभी उत्साहित हैं.
Prime Minister दुर्गापुर से कोलकाता तक (132 किमी) की नेचुरल गैस पाइपलाइन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जो Prime Minister ऊर्जा गंगा (पीएमयूजी) परियोजना के तहत जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा पाइपलाइन का हिस्सा है.
वह दुर्गापुर स्टील थर्मल पावर स्टेशन और दामोदर घाटी निगम के रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन की 1,457 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली रेट्रोफिटिंग प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली-फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
रेलवे बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के लिए Prime Minister पुरुलिया में 390 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पुरुलिया-कोटशिला रेललाइन (36 किलोमीटर) के दोहरीकरण कार्य को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके अलावा, Prime Minister पश्चिम बर्धमान जिले के तोपसी और पंडाबेश्वर में सेतु भारतम कार्यक्रम के तहत निर्मित 380 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले दो सड़क ऊपरी पुलों (आरओबी) का उद्घाटन करेंगे.
–
डीकेएम/एबीएम