बलिया, 17 जुलाई . बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं और अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बिहार में चुनाव लड़ने के सवाल पर बड़ा बयान दिया.
सुभासपा के अध्यक्ष और यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने Thursday को बलिया में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में हम लोग गठबंधन के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. गठबंधन में हम लोगों की वार्ता फाइनल स्टेज में है. सीट शेयरिंग को लेकर वे जल्द ही दिल्ली जाने वाले हैं, जहां सबकुछ तय हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों से सुभासपा के नेता और कार्यकर्ता बिहार की 156 सीटों पर पार्टी का कार्यक्रम चला रहे हैं, लेकिन 29 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी है और दिल्ली में उन्हीं सीटों की मांग रखेंगे. 29 में जो सीटें मिलेंगी, उनमें ही चुनाव लड़ेंगे.
बता दें कि Prime Minister Narendra Modi 18 जुलाई को बिहार के दौरे पर रहेंगे और मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर Union Minister नित्यानंद राय ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष हताश और निराश है. बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ होने वाला है.
उन्होंने कहा कि Prime Minister बार-बार बिहार आ रहे हैं. अब तक वे 52 बार बिहार आ चुके हैं और इस दौरान उन्होंने न सिर्फ बिहार के विकास की गति बढ़ाई है, बल्कि अलग से तीन लाख करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया है. बिहार के विकास को जो गति मिली है, वह Prime Minister के सहयोग और मार्गदर्शन में मिली है. विकास योजनाओं को नीतीश कुमार धरातल पर उतार रहे हैं. Prime Minister जब बिहार आते हैं तब सौगात लेकर आते हैं, फिर भी पता नहीं विपक्ष को क्यों तकलीफ हो रही है?
–
डीकेपी