स्वच्छता सर्वेक्षण 2025: नोएडा देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित, मिला ‘गोल्डन सिटी अवॉर्ड’

नोएडा, 17 जुलाई . केंद्र Government के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. 3 से 10 लाख की जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में नोएडा को देश का पहला सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है. साथ ही नोएडा को “सुपर स्वच्छ लीग” के अंतर्गत ‘गोल्डन सिटी अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया.

यह पहला अवसर है जब नोएडा को President द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान प्राप्त हुआ है. इस समारोह में उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा, नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम, एसीईओ और अन्य अधिकारी मौजूद थे. President द्रौपदी मुर्मू ने यह सम्मान नोएडा प्राधिकरण को प्रदान किया.

नोएडा को यह पुरस्कार डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, गांवों में सफाई व्यवस्था में सुधार, तकनीकी प्रयोग और जनभागीदारी जैसे मापदंडों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया है. शहरी विकास मंत्रालय द्वारा कराए गए इस सर्वेक्षण में नोएडा को कुल 12,500 अंकों में से 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए. मंत्रालय की टीम ने नोएडा में औचक निरीक्षण भी किया था.

इस मौके पर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने कहा, “यह सम्मान हमारी टीम की मेहनत और जनता के सहयोग का नतीजा है. हमने गांव और शहर दोनों क्षेत्रों में सफाईकर्मियों की संख्या बढ़ाई, तकनीक का इस्तेमाल किया और लोगों को स्वच्छता अभियान से जोड़ा. आने वाले वर्षों में हम इस रैंकिंग को और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे.”

गौरतलब है कि नोएडा को इससे पहले भी वर्ष 2021, 2022 और 2023 में स्वच्छता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिल चुका है. इस बार नोएडा ने अपनी श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि चंडीगढ़ दूसरे स्थान पर रहा. स्वच्छता सर्वेक्षण में शहरों को उनकी जनसंख्या के अनुसार अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है, जिनमें स्मॉल सिटी, वेरी स्मॉल सिटी, मीडियम सिटी, बिग सिटी और मिलियन प्लस सिटी शामिल हैं. नोएडा मीडियम सिटी की श्रेणी में आता है, जिसकी आबादी 3 लाख से 10 लाख के बीच है.

पीकेटी/डीएससी