पेपर लीक से त्रस्त था राजस्थान, अब एसआईटी दे रही कठोर संदेश: अमित शाह

jaipur, 17 जुलाई . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Thursday को दादिया में कहा कि कांग्रेस के समय में पूरा Rajasthan पेपर लीक से त्रस्त था. अब एसआईटी गठित करके पेपर लीक करने वालों को कठोर संदेश देने का काम Rajasthan Government ने किया है.

बता दें कि अमित शाह ने दादिया में सहकारिता सम्मेलन और रोजगार उत्सव का उद्घाटन किया. यह आयोजन संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित करने के संदर्भ में आयोजित किया गया. केंद्र Government ने राज्यों को सहकारिता से जुड़े 54 कार्य सौंपे हैं और Rajasthan का यह सम्मेलन उसी पहल का हिस्सा है. अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि Rajasthan कृषि में सबसे बड़ा योगदान दे रहा है.

अमित शाह ने कहा, “Rajasthan को पूरा देश ऊंटों की भूमि के रूप में जानता है. हमने कोऑपरेटिव का उपयोग करके ऊंटों की नस्ल संरक्षण और ऊंटनी के दूध के औषधीय गुणों के परीक्षण पर रिसर्च शुरू की है, जिससे आने वाले दिनों में ऊंटों के अस्तित्व पर कोई खतरा नहीं आएगा.”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस के समय में पूरा Rajasthan पेपर लीक से त्रस्त था. एसआईटी गठित करके पेपर लीक करने वालों को कठोर संदेश देने का काम Rajasthan Government ने किया है. इसके साथ ही 4 साल के सहकारिता मंत्रालय ने 61 नए इनिशिएटीव्स के माध्यम से सहकारिता को मजबूत करने का काम किया है.”

गृह मंत्री ने आगे कहा, “2025 का वर्ष ‘सहकारिता वर्ष’ के रूप में मनाया जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र ने ‘अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष’ की शुरुआत करने के लिए India को चुना और Prime Minister मोदी ने ‘अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष’ का उद्घाटन किया.”

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने राज्य भर में 24 अनाज भंडारण गोदामों और 64 मिलेट्स बिक्री केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन किया. इस आयोजन का एक प्रमुख आकर्षण 8,000 नवचयनित उम्मीदवारों को Governmentी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरित करना रहा.

कार्यक्रम में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1,400 लाभार्थियों को लगभग 12 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए गए. साथ ही, दूध उत्पादक सहकारी समितियों को 2,346 माइक्रो एटीएम सौंपे गए. महत्वपूर्ण पहल के तहत अमित शाह ने व्हाइट रिवॉल्यूशन 2.0 पीडीसीएस ऑनलाइन पंजीकरण मंच की शुरुआत की.

कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद वे एक कार्यकारी दोपहर भोज में हिस्सा लेंगे, जहां शासन और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. कार्यक्रम से पहले शाह ने Rajasthan Police के 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

गृह मंत्री अमित शाह Thursday को दोपहर 12:15 बजे jaipur हवाई अड्डे पर पहुंचे. इसके बाद, खराब मौसम के कारण jaipur से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका, फिर अमित शाह सड़क मार्ग से दादिया पहुंचे.

अमित शाह की यह jaipur में करीब तीन महीने बाद पहली बड़ी सार्वजनिक सभा है. अपनी पिछली यात्रा में वे jaipur हवाई अड्डे से सीधे कोटपूतली-बहरोड़ जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. दादिया गांव का यह आयोजन स्थल Political रूप से भी महत्वपूर्ण है.

वीकेयू/