New Delhi, 17 जुलाई . जम्मू कश्मीर के उपGovernor मनोज सिन्हा ने कहा कि कश्मीर घाटी में शांति भंग करने का कोई भी प्रयास कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिये Pakistan को मुंहतोड़ जवाब दिया गया. हमले में लिप्त आतंकियों की पहचान कर ली गई है और शीघ्र ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.
मनोज सिन्हा ने कहा कि जम्मू कश्मीर शांति के मार्ग पर चल रहा है. स्थानीय प्रशासन और Prime Minister Narendra Modi के प्रयासों से हम जम्मू कश्मीर को गांधी के सपनों का राज्य बनाने की ओर अग्रसर हैं. सिन्हा Wednesday को तीस जनवरी मार्ग स्थित गांधी स्मृति में ‘जम्मू और कश्मीर शांति की ओर’ विषय पर व्याख्यान दे रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व Union Minister व गांधी स्मृति के उपाध्यक्ष विजय गोयल ने की. व्याख्यान से पूर्व उन्होंने गांधी आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया.
सिन्हा ने कहा कि 2019 में धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में कम समय में समावेशी विकास हुआ है. डेढ़ लाख करोड़ से हाईवे बनाए गए हैं. 5000 से ज्यादा होटल खुले हैं. 1,013 नए स्टार्टअप आरम्भ हुए हैं, जिसमें अधिकांश का नेतृत्व स्थानीय महिलाएं कर रही हैं. कश्मीर तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है. India Government की सभी योजनाएं कश्मीर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही हैं. यहां पर होने वाली पत्थरबाजी अब इतिहास बन चुकी है. घाटी में Lok Sabha और विधानसभा के चुनावों में विपक्ष की आशंका के बावजूद कहीं एक गोली नहीं चली. हालांकि, कुछ लोगों को घाटी की यह बदली हवा रास नहीं आ रही, लेकिन Prime Minister मोदी की प्रेरणा से राज्य में भेदभाव के बिना सबका साथ और सबका विकास की गाथा लिखी जा रही है.
इस अवसर पर विजय गोयल ने घाटी में शांति बहाली के प्रयासों के लिए मनोज सिन्हा की तारीफ की. उन्होंने कहा कि कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति राष्ट्रीय एकता की दिशा में एक ऐतिहासिक और निर्णायक कदम थी, जिससे कश्मीर घाटी, जो वर्षों तक अशांति और अलगाववाद का केंद्र रही, अब शांति, बुनियादी ढांचे, सुशासन, संपर्क, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और समग्र विकास में उल्लेखनीय सुधार का साक्षी बन रही है.
गोयल ने गांधी और कश्मीर के रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने दंगों के समय में भी कश्मीर में शांति की प्रशंसा करते हुए कहा था कि जम्मू कश्मीर शांति का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि गांधी स्मृति में हमने गांधी आर्ट गैलरी का शुभारम्भ किया है. इसके माध्यम से स्थापित कलाकारों के साथ उभरते हुए कलाकारों को भी कलात्मक अभिव्यक्ति का मंच प्रदान किया जाएगा.
–
पीएके/डीकेपी