बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ होगा : नित्यानंद राय

मोतिहारी, 17 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi 18 जुलाई को बिहार के एकदिवसीय दौरे के क्रम में मोतिहारी आने वाले हैं. उनके दौरे को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है. इसी बीच, Union Minister नित्यानंद राय ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष हताश और निराश है. बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ होने वाला है.

दरअसल, Union Minister नित्यानंद राय Wednesday को Prime Minister मोदी के मोतिहारी के दौरे को लेकर यहां पहुंचे. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि Prime Minister के दौरे से विपक्ष को भय है. कांग्रेस और तेजस्वी यादव का इस साल होने वाले चुनाव में सूपड़ा साफ होने वाला है.

उन्होंने कहा, “Prime Minister बार-बार बिहार आ रहे हैं. अब तक वे 52 बार बिहार आ चुके हैं और इस दौरान उन्होंने न केवल बिहार के विकास की गति बढ़ाई है बल्कि अलग से तीन लाख करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया है.”

उन्होंने कहा कि बिहार के विकास को जो गति मिली है, वह Prime Minister के सहयोग और मार्गदर्शन में मिली है. विकास योजनाओं को नीतीश कुमार धरातल पर उतार रहे हैं. Prime Minister जब बिहार आते हैं तब सौगात लेकर आते हैं, फिर भी पता नहीं विपक्ष को क्यों तकलीफ हो रही है. यह तो अच्छी बात है. लेकिन, राजद तो परिवारवादी और भ्रष्टाचारी पार्टी है. Prime Minister के कार्यक्रम में इतनी भीड़ जुटती है कि विपक्ष वाले घबरा गए हैं.

वहीं, बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी ने कहा कि Prime Minister मोतिहारी में 7,217 करोड़ रुपए की राशि से विकास योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. वे बिहार की यात्रा कर राज्य के विकास में अभूतपूर्व योगदान करने वाले देश के पहले Prime Minister होंगे.

उन्होंने कहा कि Prime Minister और Chief Minister ने बिहार को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है. उनके मन में बिहार बसता है और राज्य की जनता उनके प्रेम के लिए आभारी है. Prime Minister की यात्राओं से बिहार जैसे पिछड़े राज्य के तेज ढांचागत विकास को लगातार ऊर्जा मिली है.

एमएनपी/एससीएच/एबीएम