![]()
जामताड़ा, 16 जुलाई . Jharkhand के जामताड़ा में साइबर अपराध को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रीय तकनीकी केंद्र जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. केंद्र Government पूरे देश में साइबर अपराध को लेकर बदनाम जामताड़ा में साइबर सुरक्षा और लोगों को इस अपराध से बाहर निकलने को लेकर प्रयासरत है.
Patna के नेशनल इनफॉर्मेटिक सेंटर से ट्रेनर जामताड़ा पहुंचकर जिले के 72 विद्यालयों के शिक्षकों को साइबर अपराध और तकनीकी पहलुओं से जुड़े मामले की जानकारी देकर उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष करेंगे.
समाहरणालय स्थित एसजीएसआई प्रशिक्षण भवन में Wednesday को साइबर सिक्योरिटी क्लब का उद्घाटन समारोह और दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. उपायुक्त रवि आनंद ने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर जामताड़ा के एसपी राजकुमार मेहता के अलावा जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
केंद्र और राज्य Government के संयुक्त तत्वावधान में स्कूली छात्रों को साइबर अपराध से दूर रखने को लेकर चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक स्कूल में जाकर बच्चों को साइबर अपराध से जुड़े कानूनी पहलुओं सहित तकनीक की जानकारी देंगे, ताकि वे साइबर अपराध से बचे रहें. जामताड़ा जिले के Police पदाधिकारियों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी.
जामताड़ा के Police कप्तान राजकुमार मेहता ने कहा कि अब जामताड़ा साइबर क्राइम के नाम से नहीं, बल्कि साइबर सिक्योरिटी के नाम से जाना जाएगा. दो दिवसीय साइबर सिक्योरिटी मास्टर ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसके बाद ये सभी मास्टर ट्रेनर अन्य को प्रशिक्षित करने का काम करेंगे. जिले के कुल 72 विद्यालयों को चिह्नित कर वहां के प्रधानाध्यापक को साइबर सिक्योरिटी से संबंधित जानकारी दी जा रही है, जो यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालय के बच्चों को जानकारी देंगे. इससे स्कूली बच्चे साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक होंगे और साइबर अपराध की होने वाली घटनाओं से बच सकेंगे.
–
एएसएच/डीकेपी