पिछड़े वर्ग को राहुल गांधी के साथ खड़ा होना चाहिए : भूपेश बघेल

रायपुर, 16 जुलाई . छत्तीसगढ़ के पूर्व Chief Minister और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने कहा है कि देश के पिछड़े वर्ग को राहुल गांधी के साथ खड़ा होना चाहिए. वह पिछड़े वर्ग के हर मुद्दे को मजबूती से Government के सामने उठा रहे हैं.

Wednesday को Bengaluru से लौटते हुए स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर में भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग परिषद की पहली बैठक दिल्ली में हुई थी, दूसरी बैठक Bengaluru, कर्नाटक में आयोजित थी. 25 तारीख को दिल्ली में एक बड़ा अधिवेशन होगा. इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी शामिल होंगे.

बघेल ने कहा कि राहुल गांधी ने जाति जनगणना के मुद्दे को उठाया. इसके तहत प्रत्येक व्यक्ति की आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक भागीदारी की समीक्षा होगी. केंद्र Government राहुल गांधी की मांग से बैकफुट पर आ गई और जातिगत जनगणना को तैयार हो गई है. इससे पिछड़े वर्ग को लाभ मिलेगा. यह मुद्दा हमारे नेता ने उठाया था, इसलिए पिछड़े वर्ग की जिम्मेदारी बनती है कि वह उनके साथ खड़े हों.

बघेल ने आगे कहा, “Pakistan में बिरयानी खाने Prime Minister गए थे. जब ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत हुई तब विदेश मंत्री ने उन्हें सूचना दी. Pakistan के साथ मिलीभगत उनकी है. हम पहलगाम हमले के बाद Government के साथ खड़े थे. हम आतंकवाद का विरोध करते हैं. लेकिन, Government आज तक यह नहीं बता पाई कि सीजफायर क्यों हुआ. ट्रंप ने सीजफायर कराने का दावा किया है, यह देश के लिए शर्मनाक है. Prime Minister अमेरिका के सामने झुक गए. जब इंदिरा गांधी पीएम थी, तो Pakistan का दो टुकड़ा करके बांग्लादेश बना दिया था.”

कैबिनेट के ‘Prime Minister धन-धान्य कृषि योजना’ पर बघेल ने कहा, “Government ने फसल विविधीकरण को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. हम लोगों ने राजीव गांधी किसान सम्मान योजना लागू की थी. मौजूदा Government ने इसे बंद कर दिया है. किसान को अब धान की फसल पर ही लाभ होगा तो वह दूसरी फसल क्यों लगाएगा. भाजपा Government की कथनी और करनी में अंतर है.”

कांग्रेस के कार्यकाल में आदिवासी बालक छात्रावास में सप्लाई को लेकर 1,500 करोड़ का घोटाला हुआ है. इस पर बघेल ने कहा कि Government सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है.

पीएके/एबीएम