‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ से खिले किसानों के चेहरे, पीएम मोदी का जताया आभार

Bhopal , 16 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi देश के किसानों के लिए एक और सौगात लेकर आए हैं. Wednesday को केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से ‘Prime Minister धन-धान्य कृषि योजना’ को मंज़ूरी दे दी गई है. इस योजना को मंजूरी मिलने के बाद देशभर के किसानों में खुशी की लहर है.

किसानों ने इस योजना के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है. Bhopal के किसानों ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए ‘Prime Minister धन-धान्य कृषि योजना’ को किसानों के लिए लाभकारी योजना बताया है.

कुछ किसानों ने से बात की. Bhopal के एक किसान सुरेंद्र सिंह ने कहा कि Prime Minister मोदी की ओर से शुरू की गई ‘Prime Minister धन-धान्य कृषि योजना’ किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी योजना है. सरकार की तरफ से किसानों के लिए यह बहुत ही अच्छी पहल है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी किसानों के लिए बहुत काम कर रहे हैं. किसान सम्मान निधि योजना के बाद अब यह एक ओर लाभकारी योजना लेकर आए हैं. Prime Minister मोदी जो काम कर रहे हैं, उसका उद्देश्य किसानों की प्रगति है.

किसान रामपाल सिंह ने बताया कि पीएम मोदी ने ‘Prime Minister धन-धान्य कृषि योजना’ लागू की है. किसानों को भविष्य में इस योजना से काफी लाभ होगा. पीएम मोदी देश और किसान के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. इस योजना से किसान का विकास होगा और उनकी आय दोगुना होगी. इस योजना के लिए पीएम मोदी का बहुत-बहुत आभार.

धनसिंह ने कहा कि योजना काफी अच्छी है. पीएम मोदी ने बहुत अच्छी योजना लागू की है. किसानों को इसका काफी लाभ होगा.

Prime Minister Narendra Modi की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने Wednesday को छह वर्ष की अवधि के लिए “Prime Minister धन-धान्य कृषि योजना” को स्वीकृति दे दी. यह योजना 2025-26 से 100 जिलों में लागू होगी. नीति आयोग के आकांक्षी जिला कार्यक्रम से प्रेरित Prime Minister धन-धान्य कृषि योजना, कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों पर केंद्रित पहली विशिष्ट योजना है. योजना का उद्देश्य कृषि उत्पादकता में बढ़ोत्तरी, फसल विविधीकरण और संधारणीय कृषि पद्धतियों को अपनाना, कटाई के बाद पंचायत और प्रखंड स्तर पर भंडारण क्षमता में वृद्धि, सिंचाई सुविधा में सुधार और दीर्घकालिक एवं अल्पकालिक ऋण उपलब्धता सुगम बनाना है.

डीकेएम/जीकेटी