![]()
Mumbai , 16 जुलाई . Bollywood Actress सान्या मल्होत्रा ने अपनी आगामी एक्शन-कॉमेडी फिल्म में एक नए और बोल्ड अवतार को अपनाने के बारे में खुलकर बात की है.
Actress ने इस रोमांचक चुनौती और अपने अनोखे किरदार के प्रति अपनी दिलचस्पी के बारे में बात की.
उन्होंने कहा,”जैसे ही मैंने इसकी स्क्रिप्ट सुनी, मुझे ऐसा लगा कि यह कुछ ऐसा है, जिसे मुझे करना चाहिए. एक्शन से भरपूर इस कहानी में जबरदस्त ऊर्जा है, जो मुझे बहुत पसंद है. इससे भी ज्यादा अच्छी बात यह है कि मैं एक ऐसी टीम का हिस्सा बनने जा रही हूं, जो इतने स्पष्ट और दमदार सोच के साथ वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रही है. मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रही हूं कि हर कोई इसे देखे कि हम क्या तैयार कर रहे हैं.”
फिल्म को कपिल शर्मा और आगाज एंटरटेनमेंट मिलकर बना रहे हैं, वहीं सान्या मल्होत्रा इसमें मुख्या भूमिका में नजर आएंगी.
फिल्म के निर्माता नीरज तिवारी ने इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए बताया,”हमने हमेशा दमदार कहानियों में विश्वास किया है, इस फिल्म के साथ हम दर्शकों के लिए एक नई और मनोरंजक कहानी लेकर आ रहे हैं, और आगाज एंटरटेनमेंट में यह हमारे लिए बस शुरुआत है.”
उन्होंने आगे कहा, “हम अपने साथियों आगाज, ट्रैवेलिन बोन के साथ, सान्या मल्होत्रा और कपिल शर्मा, दोनों को साथ लाने को लेकर उत्साहित हैं, यह फिल्म मनोरंजक है, अच्छी तरह से बनी है. आगाज के माध्यम से हम ऐसा सिनेमा बनाने की कोशिश कर रहे हैं जो दमदार कहानियों और समृद्ध विषय-वस्तु पर आधारित हो. हमारा लक्ष्य दर्शकों तक ऐसी कहानियां पहुंचाना है जो मौलिक हो और भावनात्मक रूप से प्रभावशाली हो. हम दर्शकों को ऐसी फिल्म देने के लिए अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं.”
इसके साथ ही कपिल शर्मा ने कहा, “मैं प्रतिभाशाली लेखिका नुपुर पाई द्वारा रूपांतरित इस मजेदार स्क्रिप्ट पर सान्या मल्होत्रा के साथ काम करने का अवसर पाकर बेहद उत्साहित हूं. आगाज एंटरटेनमेंट, स्टोरीज और ट्रैवेलिन बोन के नीरज तिवारी के साथ एक्शन-कॉमेडी शैली में इस नए मोड़ पर काम करने के लिए उत्सुक हूं.”
कुछ दिन पहले, सान्या मल्होत्रा ने social media पर अपनी नई फिल्म की घोषणा करते हुए कहा था कि वह अपने प्रशंसकों के साथ यह खबर साझा करते हुए बेहद खुश हैं.
–
एनएस/जीकेटी