Patna, 16 जुलाई . बिहार के पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने Wednesday को Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को ‘अर्जुन’ बताते हुए कहा कि हम उनके विजन पर विधानसभा चुनाव जीतेंगे.
Patna में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने महागठबंधन को एकजुट बताया. उन्होंने कहा कि हमारा मुद्दा गुंडा राज और मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) है और हम दोनों को खत्म करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा चोरी करके बिहार जीतना चाहती है, लेकिन हमलोग ऐसा नहीं होने देंगे.
उन्होंने अपने अंदाज में कहा, “धृतराष्ट्र, दुर्योधन सब पैदा हो गया है. ‘अर्जुन’ एक ही है, राहुल गांधी. अर्जुन के विजन पर हम चुनाव जीतेंगे और एनडीए को समाप्त करेंगे.”
उन्होंने कहा कि महागठबंधन एक है और एकजुट है. उन्होंने यह भी साफ किया कि वह राहुल गांधी के निर्णय को स्वीकार करेंगे.
उन्होंने महागठबंधन में Chief Minister के चेहरे को लेकर कहा कि यह नेतृत्व तय करेगा. इसके लिए हम अधिकृत नहीं हैं. हमलोग गुंडाराज और विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ हैं. सदन नहीं चलने दिया जाएगा और जरूरत पड़ी तो फिर ‘बिहार बंद’ किया जाएगा.
उन्होंने तेजस्वी यादव के Chief Minister पद के चेहरे को लेकर कोई जवाब नहीं दिया.
इससे पहले Lok Sabha सदस्य राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी के साथ बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित एक बैठक में शामिल हुए थे. कांग्रेस मुख्यालय में बिहार चुनाव को लेकर हुई किसी बैठक में पप्पू यादव पहली बार शामिल हुए थे.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही Patna में विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ मार्च के दौरान कन्हैया कुमार के साथ पप्पू यादव को महागठबंधन के नेताओं वाले ट्रक पर नहीं चढ़ने दिया गया था. उस ट्रक पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सवार थे. इसे लेकर बिहार की सियासत भी खूब गर्म हुई थी.
–
एमएनपी/एबीएम