Lucknow, 16 जुलाई . उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्या ने जेल में बंद आजम खान को लेकर Samajwadi Party पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के शासन में सत्ता की असली ताकत आजम खान के चाबुक से चलती थी.
उपChief Minister केशव प्रसाद ने Wednesday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”बात ज्यादा पुरानी नहीं है जब सपा बहादुर अखिलेश यादव के शासन में सत्ता की असली ताक़त आजम खान के चाबुक से चलती थी. यह पूरा प्रदेश जानता था, सपा के वही भाईजान अब अपनी पार्टी के लिए ना तो घर के हैं और ना ही घाट के.”
केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि सपा के गलियारों में यह चर्चा भी आम है कि अपने बहादुर का नाम सुनकर उनको ‘मितली’ आने लगती है. इसके पहले केशव ने अपने एक एक्स पोस्ट में कहा कि हिंदुओं की आस्था को व्यापार बताने का ‘दुस्साहस’ करने वाले सपा बहादुर अखिलेश यादव ने सही मायने में मुस्लिम, मस्जिद और मदरसों को अपने ‘वोट का बाज़ार’ बना रखा है. सपाईयों को अपने बहादुर से Samajwadi Party का नाम बदलकर ‘मदरसावादी पार्टी’ रखने की मांग करनी चाहिए.
बता दें कि Samajwadi Party के वरिष्ठ नेता आजम खान इन दिनों जेल में बंद हैं. उनके ऊपर कई मामले दर्ज हैं. बीते दिनों उनकी पत्नी उनसे मिलने जेल पहुंची थी. तंजीन ने कहा, अब हमें सपा से कोई उम्मीद नहीं है. सिर्फ अल्लाह पर भरोसा है. आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा के आरोपों पर अखिलेश यादव ने सफाई दी.
उन्होंने कहा था कि हमने आजम खान की हर संभव मदद करने की कोशिश की. अब उनकी मदद अल्लाह, ईश्वर और अदालत ही कर सकते हैं. यही सच है. मुरादाबाद के सांसद एसटी हसन अपनी अलग राय व्यक्त कर चुके हैं. फिलहाल सपा इस मुद्दे पर खामोश है.
–
विकेटी/डीएससी