![]()
बोकारो, 16 जुलाई . Jharkhand के बोकारो के गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा के घने जंगलों में Wednesday सुबह Police और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं.
इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ की कोबरा-209 बटालियन का एक जवान भी शहीद हो गया है. इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और Police अन्य छिपे नक्सलियों की तलाश कर रही है. Police सूत्रों के मुताबिक, बिरहोरडेरा क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद Wednesday तड़के सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. सुबह करीब छह बजे Police और नक्सलियों का आमना-सामना होते ही दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई.
जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया. इनमें से एक Naxalite वर्दी में था, जबकि दूसरा साधारण कपड़ों में. मौके से एक एके-47 राइफल भी बरामद हुई है. मारे गए नक्सलियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. इस मुठभेड़ में कोबरा-209 बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे तुरंत बेहतर इलाज के लिए निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया.
Jharkhand Police ने इस वर्ष राज्य को नक्सलमुक्त करने का लक्ष्य तय किया है. Police के अनुसार, इस वर्ष अब तक Police और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 16 Naxalite मारे जा चुके हैं. करीब 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. पिछले वर्ष 2024 में Police ने 244 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था, जबकि मुठभेड़ में नौ Naxalite मारे गए थे. इसके अलावा 24 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया था. आत्मसमर्पण करने वालों में चार जोनल कमांडर, एक सब जनरल कमांडर और तीन एरिया कमांडर शामिल थे.
–
एसएनसी/डीएससी