यरूशलम, 16 जुलाई . ड्रूज लड़ाकों और सीरियाई अंतरिम सरकार के बलों के बीच हिंसक झड़पों के बीच इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स से दर्जनों ड्रूज नागरिक दक्षिणी सीरिया में दाखिल हो गए हैं. इजरायली सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इजरायल की सेना ने कहा कि सैनिक इन नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए ऑपरेशन चला रहे हैं. ये लोग इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स में मौजूद मजदल शम्स से सीरिया के दक्षिणी हिस्से में स्थित द्रुज गांव में गए थे.
इजरायल के आर्मी रेडियो के मुताबिक, यह घटना लेबनान के ड्रूज समुदाय द्वारा सोशल मीडिया पर सीरिया के दक्षिणी प्रांत स्वेदा में अपने समुदाय के समर्थन में की गई अपील के बाद हुई.
इजरायल ने Tuesday को स्वेदा शहर और उसके आसपास सीरियाई सेना के काफिलों पर हवाई हमले किए, जिसमें कई सैनिक मारे गए और घायल हुए. इससे स्थानीय ड्रूज सशस्त्र समूहों, बेडौइन जनजातियों और सीरियाई अंतरिम सरकार की सेनाओं के बीच चल रही झड़पें और तेज हो गईं.
ड्रूज एक धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यक समुदाय है, जो इस्लाम से उत्पन्न हुआ है और मुख्य रूप से सीरिया, लेबनान, इजरायल और जॉर्डन में रहता है.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने स्वेदा क्षेत्र में सीरियाई सेना और हथियारों पर हमले का आदेश दिया है, क्योंकि सीरियाई सरकार इनका इस्तेमाल ड्रूज समुदाय के खिलाफ करने की योजना बना रही थी.
सीरिया ने इजरायल की इस कार्रवाई की निंदा की है और कहा कि इन हमलों में सैनिकों और आम नागरिकों की मौत हुई है.
इससे पहले, Tuesday को सीरिया के रक्षा मंत्री ने स्वेदा में युद्धविराम की घोषणा की थी, जिसमें स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ समझौते के बाद सुरक्षा बलों की तैनाती की बात कही गई थी. हालांकि, एक प्रमुख ड्रूज आध्यात्मिक नेता ने स्थानीय लड़ाकों से इसका विरोध करने का आह्वान किया.
सीरियाई सुरक्षा बलों की तैनाती के बाद यूके स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने सरकार और उसके सहयोगियों पर कम से कम 19 ड्रूज नागरिकों की हत्या का आरोप लगाया, जिनमें 12 लोगों की हत्या एक गेस्ट हाउस में की गई.
–
एफएम/एएस