लेक्चरर ने वीडियो के जरिए छात्रा को ब्लैकमेल कर किया रेप, ओडिशा सुसाइड केस के बीच बेंगलुरु से सामने आई सनसनीखेज घटना

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के एक निजी कॉलेज में दो पुरुष व्याख्याताओं और उनके सहयोगी को एक छात्रा के साथ यौन शोषण और ब्लैकमेल के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने Tuesday को यह जानकारी दी. यह मामला ऐसे वक्त पर सामने आया है जब ओडिशा के बालासोर में एक छात्रा ने कॉलेज प्रोफेसर द्वारा यौन उत्पीड़न से तंग आकर आत्मदाह कर लिया था.

पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी मूडबिद्री स्थित कॉलेज में व्याख्याता के तौर पर कार्यरत है और पीड़िता भी उसी कॉलेज की छात्रा है. छात्रा ने आरोप लगाया कि एक व्याख्याता ने शैक्षणिक नोट्स साझा करने के बहाने उससे नजदीकी बढ़ाई और बातचीत करने लगा.

बाद में आरोपी ने उसे शैक्षणिक कारणों का हवाला देकर बेंगलुरु बुलाया और अपने एक मित्र के घर पर उसके साथ दुष्कर्म किया. यही नहीं, उसने इस कृत्य का वीडियो भी बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा.

मामला यहीं नहीं रुका. आरोपी ने कथित रूप से अपने एक अन्य व्याख्याता मित्र को भी इस वीडियो के बारे में बताया. उस व्यक्ति ने भी छात्रा को ब्लैकमेल कर यौन संबंध बनाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, छात्रा की शिकायत में यह भी बताया गया है कि उक्त सहयोगी ने उसे पहले बने वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया.

ओडिशा में आत्मदाह की दिल दहला देने वाली घटना
इस घटना के समानांतर, ओडिशा के बालासोर जिले में एक 20 वर्षीय बीएड छात्रा ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. छात्रा ने फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज में शिक्षा विभाग के प्रमुख समीरा कुमार साहू पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

छात्रा ने अपने सुसाइड से कुछ दिन पहले कॉलेज की आंतरिक शिकायत समिति (ICC) को एक पत्र लिखा था, जिसमें उसने साफ तौर पर उल्लेख किया था कि प्रोफेसर बार-बार उससे यौन संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है. उसने यह भी लिखा कि उसे फेल करने की धमकी दी जा रही है.

छात्रा की शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे आहत होकर उसने Saturday को कॉलेज परिसर में आत्मदाह कर लिया. वह 95% तक जल चुकी थी और करीब 60 घंटे बाद Monday रात भुवनेश्वर स्थित एम्स में उसकी मौत हो गई.

Leave a Comment