अंतरिक्ष से सफल वापसी : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुभांशु शुक्ला की सफलता पर दी बधाई

New Delhi, 15 जुलाई . भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने एक्सिओम मिशन-4 के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की अपनी ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी की है. उनकी इस उपलब्धि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी और बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी ने हार्दिक बधाई दी है.

इस मिशन ने भारत के अंतरिक्ष अन्वेषण और वैश्विक सहयोग में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर शुभांशु शुक्ला का स्वागत करते हुए कहा, “ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष यात्रा के बाद पृथ्वी पर हार्दिक स्वागत है. एक्सिओम मिशन-4 में उनकी भूमिका ने भारत के अंतरिक्ष अन्वेषण और विज्ञान-प्रौद्योगिकी में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए नया मील का पत्थर स्थापित किया है. इस मिशन से जुड़े सभी लोगों को मेरी बधाई.”

पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी ने भी शुभांशु की उपलब्धि की सराहना की और कहा, “शुभांशु शुक्ला, घर वापसी पर हार्दिक स्वागत. आपकी उपलब्धि पर हमें गर्व है. आपको और आपकी पूरी टीम को बधाई, साथ ही आपके परिवार को शुभकामनाएं.”

बिहार के उपChief Minister सम्राट चौधरी ने से बातचीत में कहा, “शुभांशु शुक्ला की सुरक्षित वापसी ऐतिहासिक है. यह भारत के गौरवशाली इतिहास को और मजबूत करता है. भारतीय अंतरिक्ष यात्री अब अंतरिक्ष की यात्रा कर सुरक्षित लौट रहे हैं, यह गर्व का क्षण है. आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा.”

बता दें कि शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्ष यात्री 20 दिन बाद स्पेस से पृथ्वी पर लौट आए हैं. 23 घंटे के सफर के बाद ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ने कैलिफोर्निया के समुद्र में लैंड किया.

वहीं, स्पेसएक्स ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “ड्रैगन कैप्सूल के सुरक्षित उतरने की पुष्टि हो गई है. पृथ्वी पर आपका स्वागत है!”

एसएचके/एबीएम