बीजिंग, 15 जुलाई . चीन के राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो ने वर्ष 2025 की पहली छमाही में चीन में आर्थिक आंकड़े जारी किए.
चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के उप प्रमुख शंग लाइयुन ने कहा कि वर्ष 2025 की पहली छमाही में, चीन ने अधिक सक्रिय समग्र आर्थिक नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू किया. राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था ने दबाव व कठिनाइयों को दूर कर समग्र आर्थिक संचालन स्थिर व सुधरता रहा.
प्रारंभिक गणना के अनुसार, वर्ष 2025 की पहली छमाही में, चीन का सकल घरेलू उत्पाद 660 खरब 53 अरब 60 करोड़ युआन पहुंचा, जिसमें स्थिर कीमतों पर पिछले साल की तुलना में 5.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
उद्योगों के संदर्भ में, प्राथमिक उद्योग का अतिरिक्त मूल्य 31 खरब 17 अरब 20 करोड़ युआन पहुंचा, जिसमें पिछले साल की तुलना में 3.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
द्वितीयक उद्योग का अतिरिक्त मूल्य 239 खरब 5 अरब युआन पहुंचा, जिसमें पिछले साल की तुलना में 5.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई. जबकि, तृतीयक उद्योग का अतिरिक्त मूल्य 390 खरब 31 अरब 40 करोड़ युआन पहुंचा, जिसमें पिछले साल की तुलना में 5.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
तिमाहियों के संदर्भ में, वर्ष 2025 की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद में पिछले साल की तुलना में 5.4 प्रतिशत और दूसरी तिमाही में 5.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ.
वर्ष 2025 की पहली छमाही में, सेवा उद्योग के अतिरिक्त मूल्य में 5.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो पहली तिमाही की तुलना में 0.2 प्रतिशत अंक अधिक है.
राष्ट्रीय अचल संपत्ति निवेश (किसानों को छोड़कर) 248 खरब 65 अरब 40 करोड़ युआन पहुंचा, जिसमें साल-दर-साल 2.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. अचल संपत्ति विकास निवेश को छोड़कर, राष्ट्रीय अचल संपत्ति निवेश में 6.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई.
इसके अलावा, वर्ष 2025 की पहली छमाही में, चीन में प्रति व्यक्ति प्रयोज्य आय 21,840 युआन पहुंची, जिसमें साल-दर-साल 5.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई और मूल्य कारकों में कटौती के बाद 5.4 प्रतिशत की वास्तविक वृद्धि हुई.
उपभोक्ता वस्तुओं की कुल खुदरा बिक्री 245 खरब 45 अरब 80 करोड़ युआन पहुंची, जिसमें पिछले वर्ष की तुलना में 5.0 प्रतिशत की वृद्धि हुई और पहली तिमाही की तुलना में 0.4 प्रतिशत अंक अधिक है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/