Mumbai , 15 जुलाई . अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने बताया कि यह जानने के बाद भी कि ‘धड़क2’ की तुलना ‘धड़क’ से की जाएगी उन्होंने फिल्म में काम करने का फैसला लिया. एक्टर ने ऐसा क्यों किया इसकी खास वजह भी बताई है!
से बात करते हुए सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा, “मुझे इस फिल्म पर गर्व है. जैसे ही मैंने इसकी कहानी सुनी, मुझे तुरंत एहसास हुआ कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहिए. मुझे ज्यादा सोचने की जरूरत ही नहीं पड़ी, ये कहानी मेरे लिए बहुत मायने रखती है, और जब हमने इस पर काम शुरू किया, तो सब कुछ बहुत अच्छे से और आसानी से होता चला गया. यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है, और मुझे लगता है कि यह कहानी लोगों तक पहुंचनी चाहिए.”
सिद्धांत ने फिल्म की डायरेक्टर और टीम के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, “हमारी डायरेक्टर शाजिया इकबाल कमाल की इंसान हैं. पूरी कास्ट और टीम शानदार है. ये अनुभव मेरे लिए बहुत खास रहा. मुझे सच में लगता है कि जब ये फिल्म रिलीज होगी, तो दर्शक भी इससे वैसे ही जुड़ाव महसूस करेंगे जैसे मैंने किया.”
तृप्ति डिमरी के साथ ऑफ-स्क्रीन बॉन्ड के बारे में सिद्धांत ने कहा, “हमने बहुत मजे किए. हम अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे से बिना झिझक कुछ भी कह देते हैं. ये रवैया ही पर्दे पर हमें ईमानदारी से किरदार निभाने की सहूलियत देता है. कई बार तो ऐसा लगा जैसे मैं उसका स्कूल में चिढ़ाने वाला कोई पुराना दोस्त हूं!”
उन्होंने आगे कहा, ”जब कैमरा चालू होता था, हम पूरी तरह अपने किरदार में आ जाते थे. हमारी डायरेक्टर हमें जमीन से जोड़े रखती थीं. हम मस्ती तो करते थे, लेकिन हमें पता था कि कब सीरियस होना है, क्योंकि फिल्म की कहानी संवेदनाओं से भरी हुई और गंभीर है. जब मुझे कोई इमोशनल सीन करना होता था, तो डायरेक्टर माहौल को हल्का बना देती थीं. इस तरह हम सभी चीजों को बैलेंस करते हुए आगे बढ़े.”
शाजिया इकबाल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धड़क 2’ 2018 की हिट फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल है. पहली फिल्म में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में थे.
‘धड़क 2’ 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
पीके/केआर