बिहार: पटना में कानून-व्यवस्था को लेकर ‘गुंडाराज’ के लगे पोस्टर, आठ हत्याओं का जिक्र

Patna, 15 जुलाई . बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर राजद से लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल लगातार प्रदेश में हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार को घेर रहे हैं. इस बीच, Patna के कई चौक-चौराहों पर ‘बिहार में गुंडाराज’ के पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें आठ हत्याकांडों का जिक्र है.

Patna के जेपी गोलंबर, इनकम टैक्स चौराहा, वीरचंद पटेल रोड, बोरिंग रोड चौराहा सहित अन्य स्थानों पर लगे ये पोस्टर किसके द्वारा लगाए गए हैं, इसका जिक्र इन पोस्टर में नहीं किया गया है. पोस्टर के बीच में Prime Minister Narendra Modi, Chief Minister नीतीश कुमार और उप Chief Minister सम्राट चौधरी की तस्वीर है और लिखा गया है, ‘बिहार में गुंडाराज’, कारोबारियों पर कहर.’

पोस्टर के चारों तरफ बिहार में हाल ही में हुए आठ हत्याकांडों का तारीख के साथ जिक्र किया गया है, जिसमें मृतकों की तस्वीर भी लगाई गई है. पोस्टर में सबसे पहले मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका की तस्वीर के साथ उनकी हत्या की तारीख लिखी हुई है.

इसी तरह, व्यवसायी दीपक शाह, मार्ट के मालिक विक्रम झा, शिक्षक संतोष राय, और बालू कारोबारी रमाकांत यादव की हत्या का भी पोस्टर में जिक्र किया गया है. इसके अलावा, पोस्टर में कारोबारी पुट्टू खान और वकील जितेंद्र मेहता की भी हत्या का जिक्र किया गया है, जिनकी 13 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

इधर, कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने Tuesday को बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि बिहार में गुंडाराज चल रहा है.

कांग्रेस नेता कृष्णा अल्लावरू ने कहा, “बिहार देश का क्राइम कैपिटल बन गया है. यह तब से हुआ है, जब से Chief Minister नीतीश कुमार अस्वस्थ हुए हैं और बिहार की सरकार भाजपा चला रही है.”

उल्लेखनीय है कि Monday को Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए थे.

एमएनपी/एफएम