![]()
New Delhi, 14 जुलाई . दिल्ली में Monday को कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. रोहिणी के डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि धमकी के बाद तत्काल सुरक्षा जांच की व्यवस्था की गई, जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.
उन्होंने को बताया, “स्कूल को पहले एक धमकी भरा मेल आया, वहां से हमारे पास सूचना आई. उसके बाद लोकल Police और महकमे के सारे लोग घटनास्थल पर पहुंचे. पूरे इलाके को खाली करवाकर चेक करवाया गया, लेकिन किसी भी तरह का कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.”
उन्होंने बताया, “किस आईपी एड्रेस से मेल आया, इन सभी चीजों की जांच की जा रही है. साइबर सेल पूरी तरह से मुस्तैद है. स्कूलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.”
दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. Monday को दिल्ली में तीन स्कूलों, चाणक्यपुरी के नेवी स्कूल, द्वारका के सीआरपीएफ स्कूल और रोहिणी के एक स्कूल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली.
धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. स्कूल प्रशासन ने फौरन Police और बम निरोधक दस्ते को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की. हालांकि, जांच के बाद बम निरोधक दस्ते ने बताया कि स्कूल परिसर में कोई भी ऐसी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
इससे पहले, इसी महीने दक्षिण दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल और उत्तर पश्चिम दिल्ली में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. धमकी मिलने के बाद Police ने जांच शुरू कर दी थी. इसके अलावा, सात फरवरी को पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 स्थित अल्कोन पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.
–
एससीएच/एबीएम