उत्तराखंड : खटीमा में त्रिस्तरीय चुनाव का बजा फाइनल डंका, चुनाव चिन्ह आवंटित

खटीमा,14 जुलाई . उत्तराखंड में उधम सिंह नगर के खटीमा में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के लिए Monday को दोपहर उपरांत प्रत्‍याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई. ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत वार्ड मेंबर के कुल 192 पदों के सापेक्ष 589 प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं.

खटीमा विकास खंड कार्यालय में चुनाव चिन्ह लेने के लिए प्रत्‍याशियों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर ताल ठोक रहे प्रत्‍याशी चुनाव चिन्ह आवंटित होने के उपरांत उत्‍साहित दिखे. इसके साथ ही अपने अपने चुनावी क्षेत्रों को जीत की उम्मीदों को लिए प्रचार हेतु ब्लॉक परिसर से रवाना हो गए.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में Monday को दोपहर उपरांत चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बात चुनावी समर में गांव की सरकार चुनने का फाइनल बिगुल बज गया. चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने की खबर मिलते ही पंचायत चुनाव के प्रत्‍याशी भारी संख्या में खटीमा ब्लॉक कार्यालय पहुंचे. जहां निर्वाचन टीम द्वारा विभिन्न पंचायत चुनाव पदों पर नामांकन कराने वाले प्रत्‍याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए. निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सभी प्रत्‍याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए. इस मौके पर प्रत्‍याशी गांव के विकास के सपने को लिए अपने चुनावी क्षेत्रों में चुनाव चिन्ह मिलने के उपरांत जीत का दावा करते नजर आए.

खटीमा विकास खंड में निर्वाचन अधिकारी ने बताया की खटीमा विकास खंड में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत, वार्ड मेंबर के कुल 192 पदों के सापेक्ष 589 प्रत्‍याशियों ने चुनावी समर में ताल ठोकी है. सभी प्रत्‍याशियों को Monday दोपहर उपरांत राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए. वहीं ब्लॉक गेट पर प्रचार सामग्री खरीदकर उत्साह से लबरेज पंचायत चुनाव प्रत्याशी अपने चुनाव क्षेत्रों में प्रचार के लिए रवाना हुए.

प्रत्‍याशी अरविंद कुमार ने बताया कि वह जिला पंचायत सदस्‍य रह चुके हैं. क्षेत्र की समस्‍याओं को देखते हुए ग्राम प्रधान पद के उम्‍मीदवार के रूप में उतरे हैं. उन्‍होंने कहा कि लोगों की भारी मांग को देखते हुए ऐसा किया है, ग्राम सभा में कई तरह की समस्‍याएं हैं, इसका विकास करना ही पहली प्राथमिकता है.

एएसएच/जीकेटी