नितिन नबीन का राजद पर तंज- ‘लालटेन नहीं, एलईडी की रोशनी में दिखेगा विकास’

पटना, 14 जुलाई . बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव के रिमोट से सरकार चलाने वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर है. Monday को बिहार सरकार के मंत्री एवं भाजपा नेता नितिन नबीन ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा.

उन्होंने से बात करते हुए कहा, “कल तक लालू यादव और तेजस्वी यादव बोलते थे कि भाजपा बी ग्रेड की टीम है, लेकिन आज कह रहे हैं कि रिमोट से सरकार चला रहे हैं. मुझे यह नहीं समझ में आ रहा कि उनके ही शब्द में क्यों हेरा-फेरी है? जो लालटेन की रोशनी से देखते हैं, उन्हें विकास नहीं दिखता है. अगर एलईडी की रोशनी में देखें, तो उन्हें विकास दिखेगा. जिसकी परवरिश अपहरणकर्ताओं और अपराधियों के बीच में हुई, उनसे भविष्य में कोई उम्मीद नहीं की जा सकती.”

इससे पहले तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर सरकार पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि राज्य में ‘क्रिमिनल डिसऑर्डर’ हो चुका है. तेजस्वी यादव ने बताया कि बिहार में भयावह स्थिति है. बिहार में शिक्षक, व्यवसायी, ठेकेदार, डॉक्टर और वकील सहित आम लोगों की हत्याएं हो रही हैं और छोटी बच्चियों के साथ गैंगरेप हो रहा है.

उन्होंने यहां तक कहा कि बिहार में भाजपा नेताओं की भी हत्याएं हो रही हैं, पुलिस की हत्या हो रही है, जिससे पता चलता है कि कोई भी सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद प्रधानमंत्री क्यों चुप हैं? क्या उन्होंने एक बार भी चिंता प्रकट की है? प्रधानमंत्री वोट लेते हैं तो यहां की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी है. Chief Minister तो अचेत अवस्था में हैं.

उन्होंने आगे कहा था कि भाजपा रिमोट से सरकार चला रही है और अपराधियों में कोई भय नहीं है. चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा मजबूरी में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि स्थिति बदतर है. Chief Minister भी ‘हाईजैक’ हो चुके हैं. Chief Minister की सेहत ठीक नहीं है, उसका फायदा कुछ अधिकारी उठा रहे हैं.

एससीएच/एबीएम