रांची, 14 जुलाई . झारखंड में एक करोड़ रुपए की लेवी वसूली की तैयारी कर रहे भाकपा (माओवादी) के चार सक्रिय सदस्यों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी व्यवसायियों, ठेकेदारों और ईंट-भट्ठा मालिकों से जबरन वसूली की योजना बना रहे थे.
रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने Monday को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में योगेंद्र गंझू उर्फ पवन, मुकेश गंझू, मनु गंझू और राजकुमार नाहक शामिल हैं. सभी रांची के खलारी और मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के बक्सी बंगला चट्टी नदी के पास इकट्ठा हुए थे और लेवी वसूली की प्लानिंग कर रहे थे.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर छापेमारी कर चारों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, नक्सली पर्चे और वसूली में इस्तेमाल किए जा रहे मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
मुख्य आरोपी योगेंद्र गंझू वर्ष 2006 से माओवादी संगठन से जुड़ा हुआ है और कई बार पुलिस मुठभेड़ों में शामिल रह चुका है. वह कई बार जेल जा चुका है और हाल ही में 2022 में जेल से रिहा हुआ था. उसके खिलाफ लातेहार, बालूमाथ, गारू और पांकी समेत कई थानों में 10 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
एक अन्य आरोपी मुकेश गंझू के खिलाफ भी पलामू, लातेहार और लोहरदगा जिले में आपराधिक मामले दर्ज हैं. बताया गया कि नक्सलियों ने 25 जून को सीसीएल के महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत एक कर्मी से 2 जुलाई तक एक करोड़ रुपए की लेवी की मांग की थी. मांग पूरी न होने पर उन्होंने मौत के घाट उतारने की धमकी दी थी. इसे लेकर खलारी थाने में एक First Information Report दर्ज की गई थी.
पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि संगठन के नेटवर्क का पता लगाया जा सके. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने साफ किया है कि माओवादी गतिविधियों और अवैध वसूली में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
–
एसएनसी/एबीएम