गाजियाबाद : कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस सख्त, मोदीनगर-मुरादनगर में मुख्य मार्ग पर वन-वे व्यवस्था लागू

गाजियाबाद, 14 जुलाई . कांवड़ यात्रा के शुरू होते ही कई जगह से विवाद होने की घटनाएं सामने आने लगी हैं. जिन जिलों में कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है वहां पर Chief Minister की तरफ से साफ तौर पर यह संदेश दिया गया है कि किसी तरीके की कोई भी कोताही न बरती जाए. गाजियाबाद में भी मोदीनगर और मुरादनगर के मुख्य मार्ग को पूरी तरह से वन-वे कर दिया गया है.

आज गाजियाबाद के जिलाधिकारी और Police अधिकारियों ने सभी मार्गों का जायजा लिया और उसके बाद ये फैसला लिया गया है. साथ ही कंट्रोल रूम से इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है. पहले ये व्यवस्था 16 जुलाई से लागू होनी थी. लेकिन कांवड़ियों के इस मार्ग पर आना शुरू होने से ये व्यवस्था पहले ही लागू कर दी गई है.

Police अधिकारियों के मुताबिक पिछले तीन दिनों में यहां कुछ घटनाएं कावड़ को लेकर हुई हैं, और कांवड़ियों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में सड़क दुर्घटना रोकने के लिए वनवे लागू कर दिया गया है. इसके अलावा Police कमिश्नर गाजियाबाद में सभी इलाके के एसीपी और थाना प्रभारी को साफ तौर पर यह निर्देश दिए हैं कि कावड़ यात्रियों के साथ कोई घटना ना हो, पर यात्रा कुशलपूर्वक चल सके इसके लिए पूरी मुस्तैदी से काम होना चाहिए. सभी स्थानों पर ट्रैफिक Police और थाना प्रभारी लगाए गए हैं.

Police कमिश्नर जे रविंदर गौड ने शहर, देहात, ट्रांस हिंडन के डीसीपी, सभी एडिशनल डीसीपी, और एसीपी को सख्त निर्देश दिए हैं कि कावड़ यात्रा के चलते अपने ऑफिस से कावड़ मार्ग पर भ्रमण करें.

गौरतलब है कि सावन महीने में कांवड़ यात्रा के सुचारू संचालन को लेकर उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Monday को उच्चस्तरीय बैठक भी की है. Chief Minister ने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धा, सुरक्षा और सेवा के संकल्प के साथ कांवड़ यात्रा का संचालन किया जाए.

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित होनी चाहिए और इसमें किसी प्रकार का विघ्न डालने वालों से सख्ती से निपटा जाए. Chief Minister ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा राज्य Government की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कांवड़ यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, सुरक्षा और चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए. महिला श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सीएम योगी ने विशेष निर्देश दिए कि महिला कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम हों तथा महिला Police बल की प्रभावी तैनाती की जाए.

Chief Minister ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांवड़ यात्रा में विघ्न डालने वालों से सख्ती से निपटा जाए और उनके खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई की जाए.

पीकेटी/एएस