Mumbai , 14 जुलाई . टाटा टेक्नोलॉजीज ने Monday को जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ तिमाही आधार पर 9.8 प्रतिशत घटकर 170.28 करोड़ रुपए रह गया, जबकि पिछली तिमाही में यह 188.87 करोड़ रुपए था.
स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी के परिचालन राजस्व में भी गिरावट आई है, जो वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में तिमाही आधार पर 3.2 प्रतिशत और सालाना आधार पर 1.9 प्रतिशत घटकर 1,244 करोड़ रुपए रह गया.
यह गिरावट मुख्य रूप से इसके दोनों प्रमुख क्षेत्रों सेवाओं और प्रौद्योगिकी समाधानों में कमजोर प्रदर्शन के कारण हुई.
सेवा क्षेत्र से राजस्व तिमाही आधार पर 5.9 प्रतिशत और सालाना आधार पर 2.2 प्रतिशत घटकर 963 करोड़ रुपए रह गया, जबकि प्रौद्योगिकी समाधान क्षेत्र में भी तिमाही आधार पर 3.2 प्रतिशत और सालाना आधार पर 1.9 प्रतिशत घटकर 280 करोड़ रुपए रह गया.
परिचालन के मोर्चे पर, ईबीआईटीडीए 201 करोड़ रुपए रही, जो पिछली तिमाही की तुलना में 14.3 प्रतिशत और पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 13.4 प्रतिशत की गिरावट दर्शाती है.
ईबीआईटीडीए मार्जिन भी घटकर 16.1 प्रतिशत रह गया, जो पिछली तिमाही में 18.2 प्रतिशत था.
कमजोर तिमाही के बावजूद, सीईओ और एमडी वारेन हैरिस भविष्य को लेकर सकारात्मक बने रहे.
उन्होंने कहा कि तिमाही के आगे बढ़ने के साथ ग्राहकों का विश्वास बढ़ा, जिससे छह रणनीतिक सौदे हासिल हुए.
उन्होंने दूसरी तिमाही में क्रमिक सुधार और वित्त वर्ष 26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन को लेकर आशा व्यक्त की.
हैरिस ने आगे कहा, “आज हमारी डील पाइपलाइन एक वर्ष पहले की तुलना में अधिक मजबूत है और शुरुआती गति हमें बाकि बचे हुए वर्ष के लिए अधिक विजिबिलिटी और विश्वास प्रदान करती है.”
हालांकि, कंपनी ने Monday को मार्केट बंद होने के बाद अपनी आय की घोषणा की और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर शेयर 5.1 रुपए या 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 713.9 रुपए पर बंद हुए.
–
एसकेटी/