बर्थडे स्पेशल : संगीत की दुनिया में एक चमकता सितारा, जिनकी आवाज की मिठास ने जीता श्रोताओं का दिल

Mumbai , 13 जुलाई . संगीत का जादू हर किसी की जिंदगी में खुशी और मस्ती लेकर आता है. कुछ आवाजें ऐसी होती हैं जो कानों में नहीं, सीधे दिल में उतरती हैं और फिर वहीं बस जाती हैं. ऐसी ही एक जादुई आवाज है रूपाली जग्गा की, जो सहारनपुर की गलियों से निकलकर लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं. रूपाली अपनी मेहनत और जुनून के दम पर मनोरंजन जगत में अपनी पहचान बना रही हैं. इस सफर में उन्होंने कदम-कदम पर संघर्ष और सफलता दोनों देखे हैं.

15 जुलाई 1995 को जन्मीं रूपाली को बचपन से ही संगीत से बहुत लगाव था. संगीत की उनकी इस यात्रा में उनको अपने परिजनों का भी भरपूर साथ मिला. उनके घर में कुल आठ सदस्य हैं – माता-पिता, दादा-दादी, दो बहनें और एक भाई. परिवार का साथ और प्यार उनके सफर की सबसे बड़ी ताकत रहा.

रूपाली ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में की, जब वह मशहूर टीवी शो ‘इंडियन आइडल’ के मंच पर नजर आईं. हालांकि वह फाइनलिस्ट नहीं बन पाईं और इससे पहले ही शो से बाहर हो गईं. साल 2016 में वह टीवी शो ‘सारेगामापा’ में सेकंड रनर अप रहीं. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार मेहनत करते हुए कई म्यूजिक कॉम्पटीशंस में हिस्सा लिया.

साल 2017 में रूपाली को पहला बड़ा मौका मिला, जब उन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘सरकारी क्लासा देवरा क्लासा’ में ‘कन्नु होडिबेदी’ गाया. इस गाने को काफी पसंद किया गया. इसके बाद 2018 में उन्होंने टीवी शो ‘द रिमिक्स’ में हिस्सा लिया. यह शो काफी लोकप्रिय हुआ और यहां रूपाली ने अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया. इस शो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा गया और इसे इंटरनेशनल एमी अवार्ड के लिए नामांकित किया गया.

उन्होंने साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘ऑपरेशन रोमियो’ का गाना ‘तेरे बिन जीना क्या’ गाया. इसके बाद रूपाली जग्गा ने अपने करियर में ‘सॉरी’, ‘सोनिया’, ‘आवारा शाम है’, ‘मजबूर’, ‘दिल ये दिलबरो’, ‘कांटा लगा’, ‘जन्म जन्म’, ‘ये नैना’, ‘तेरे पीछे’, ‘जोगन’, ‘पिया रंगगीला’, ‘तू रब दी मेहर’, ‘चेंज सोनिया’, ‘कॉल करी’ जैसे शानदार गाने गाए.

रूपाली ने अपने गायन से सोशल मीडिया पर भी खास जगह बनाई है. ‘टिकटॉक’ पर उनकी आवाज में गाया गया बी प्राक का गाना ‘मन भरया’ काफी वायरल हुआ. इस वीडियो ने उन्हें लाखों फॉलोअर्स दिलाए. टिकटॉक पर उनके 12 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स और 300 मिलियन से ज्यादा लाइक्स थे. टिकटॉक भारत में बैन हो गया था. हालांकि, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रूपाली ने अपनी प्रतिभा से फैंस का मनोरंजन जारी रखी है. वह लगातार नए-नए गाने और वीडियो बनाकर अपने फैंस का दिल जीतती रहती हैं. उनकी आवाज में एक अलग ही मिठास है, जो सुनने वालों को उनकी तरफ खींचती है.

पीके/एएस