तेजस्‍वी को प्रभावी ढंग से बोलने के लिए अपने पिता से सीखने की जरूरत : राजीव प्रताप रूडी

नई दिल्‍ली, 14 जुलाई . राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव के ‘सूत्र’ पर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है. इस पर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने तेजस्‍वी यादव को सलाह दी है. उन्‍होंने कहा कि तेजस्‍वी को प्रभावी ढंग से बोलने के लिए अपने पिता लालू यादव से सीखने की जरूरत है.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने से बातचीत के दौरान कहा कि लालू यादव जब बोलते थे तो उनकी बातों में एक अलग ही आकर्षण और हास्य होता था. तेजस्वी को अभी भी अपने पिता से सीखने की जरूरत है कि कैसे प्रभावी ढंग से बोला जाए. कम से कम पत्रकार तो उनके दोस्त होते हैं, पत्रकारों पर ऐसी टिप्पणी करना उचित नहीं है. सूत्र तो होते ही हैं, हर चीज का खुलासा नहीं किया जाता है.

रूडी ने बिहार में हो रहे मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) पर कहा कि कुछ क्षेत्रों में कुछ राजनीतिक दलों ने अपना वोट आधार बढ़ाने के लिए बाहरी मतदाताओं को अपने साथ जोड़ा है. चुनाव आयोग इसकी पहचान करेगा और इस पर ध्यान देगा.

वहीं, तेजस्वी ने कहा है कि हमने 6 माह में 20 लाख से ज्यादा नौकरियां दी हैं. इस पर रूडी ने कहा कि यह जनता को बताना चाहिए कि सरकार ने क्‍या काम किया है. जहां तक मुझे पता है 25 साल पहले करीब 4 करोड़ लोग भय की वजह से प्रदेश छोड़कर अन्‍य राज्‍यों में चले गए थे.

Ahmedabad में प्लेन क्रैश पर एएआईबी की रिपोर्ट पर रूडी ने कहा कि रिपोर्ट में सभी तथ्य उजागर किए गए है, जिसमें टाइमलाइन और घटनाक्रम दिया गया है. क्यों हुआ और कैसे हुआ यह अभी विश्लेषण का विषय है. इसमें अलग-अलग टिप्पणी आ रही हैं. एएआईबी की रिपोर्ट के आधार पर अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंचा जा सकता है. कुछ लोग पायलट की क्षमता पर शक जता रहे हैं, जो कि उचित नहीं है. एएआईबी ही बताएगा कि इस हादसे में जिम्मेदार कौन है और उस पर क्‍या कार्रवाई की जानी है. इस समय पायलट, कंपनी और बोइंग विमान पर किसी तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं है.

एएसएच/एएस