राष्ट्रपति ने हरियाणा और गोवा में नए राज्यपाल किए नियुक्त, कविंदर गुप्ता बने लद्दाख के एलजी

New Delhi, 14 जुलाई . President द्रौपदी मुर्मू ने Haryana और गोवा में Governorों की नियुक्ति का ऐलान किया है. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में भी ब्रिगेडियर बी.डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त) की जगह नए उपGovernor का ऐलान किया गया है.

President भवन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, प्रोफेसर असीम घोष को Haryana का Governor बनाया गया है, जबकि वरिष्ठ राजनीतिज्ञ एवं पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री पुसापति अशोक गजपति राजू को गोवा का Governor नियुक्त किया गया है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपChief Minister कविंदर गुप्ता को लद्दाख में उपGovernor के रूप में नियुक्त किया गया है.

President भवन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ये नियुक्तियां उनके अपने-अपने पदों का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होंगी.

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, President द्रौपदी मुर्मु ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपGovernor ब्रिगेडियर बी.डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त) का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है. अब बी.डी. मिश्रा की जगह कविंदर गुप्ता लद्दाख में उपGovernor का पदभार संभालेंगे.

कविंदर गुप्ता जम्मू कश्मीर में भाजपा के प्रमुख नेता रहे हैं. महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीडीपी-भाजपा गठबंधन Government में कविंदर गुप्ता को जम्मू कश्मीर का उपChief Minister बनाया गया था. इससे पहले वे तीन बार (2005-2010) जम्मू के मेयर रहे. 2 दिसंबर 1959 को जन्मे कविंदर गुप्ता आरएसएस के सदस्य भी रहे हैं, जिससे वे 13 साल की छोटी उम्र में जुड़े थे.

वरिष्ठ राजनीतिज्ञ और शिक्षाविद असीम घोष भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष (1999-2002) हैं. कई वर्षों तक राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर रहे असीम घोष 1991 में भाजपा में शामिल हुए. 2003 में उन्हें त्रिपुरा के लिए भाजपा का पर्यवेक्षक बनाया गया था.

26 जून 1951 को चेन्नई में जन्मे पुसापति अशोक गजपति राजू पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हैं. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व वाली भाजपा Government के पहले कार्यकाल में उन्हें यह जिम्मेदारी मिली. इससे पहले पुसापति अशोक गजपति राजू 4 बार आंध्र प्रदेश Government में मंत्री रहे. 2018 में उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी का सदस्य बनाया गया था.

डीसीएच/