भारत बनाम इंग्लैंड: फैंस को भरोसा, लॉर्ड्स में तिरंगा लहराएगी टीम इंडिया

Mumbai , 14 जुलाई . भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है. टीम इंडिया जीत से महज 135 रन दूर है, जबकि इंग्लैंड को छह विकेट की दरकार है. भारतीय फैंस का मानना है कि टीम इंडिया के पास इस मुकाबले को जीतने का शानदार मौका है. इसके लिए टीम को शुरुआती एक घंटे तक संभलकर खेलना होगा.

क्रिकेट फैन हितेंद्र यादव ने से कहा, “जब आप इंग्लैंड में खेलते हैं, तो गेंदबाज वहां सफल रहते हैं. हमें वहां संभलकर खेलने की जरूरत है. हमारे पास ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज हैं, जो रनों का पीछा करते हुए भारत को पहले भी जीत दिला चुके हैं. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर से भी उम्मीदें हैं. अगर शुरुआती एक घंटे में विकेट नहीं गिरता, तो भारत जीत सकता है. भारतीय बल्लेबाजों को रुककर खेलना होगा.”

प्रशंसकों को उम्मीद है कि बचे बल्लेबाज अपना काम ठीक से करेंगे. एक फैने ने कहा, “मैच रोमांचक मोड़ पर है. हमारे पास चार शानदार बल्लेबाज शेष हैं. अगर शुरुआती एक घंटे में कोई विकेट नहीं गिरा, तो हम मैच जीत सकते हैं. जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स के सामने भारतीय बल्लेबाजों को संभलकर खेलना होगा.”

के एल राहुल की बैटिंग के मुरीद शख्स ने कहा, “इस मैच को कोई भी टीम जीत सकती है. केएल राहुल को डिफेंसिव सोच के साथ खेलना होगा, उन्हें अपना विकेट नहीं देना है.”

भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए.

इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 104 रन की पारी खेली, जबकि जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने अर्धशतक जड़े. मेहमान टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक पांच विकेट निकाले.

इसके जवाब में, भारत की पहली पारी 387 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल ने 100 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत ने 74 और रविंद्र जडेजा ने 72 रन का योगदान टीम के खाते में दिया. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए.

इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर सिमट गई. इस पारी में रूट ने 40 रन बनाए, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रन की पारी खेली. भारत को जीत के लिए 193 रन का टारगेट मिला, लेकिन चौथे दिन की समाप्ति तक टीम इंडिया चार विकेट गंवाकर 58 रन ही बना सकी.

आरएसजी/केआर