शुभांशु की आईएसएस से वापसी का काउंटडाउन शुरू, सावन के पहले सोमवार को परिवार ने की विशेष शिव पूजा

लखनऊ, 14 जुलाई . भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के परिवार में चंद्रयान मिशन की सफलता को लेकर उत्साह और खुशी का माहौल है. शुभांशु 15 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से भारत लौटेंगे. उनके पिता शंभु दयाल शुक्ला, मां आशा शुक्ला और बहन शुचि मिश्रा ने इस उपलब्धि पर सावन के पहले Monday को भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर शुभांशु की सकुशल वापसी की प्रार्थना की.

शंभु दयाल शुक्ला (शुभांशु शुक्ला के पिता) ने के साथ खास बातचीत में कहा, “आज सावन का पहला Monday था. हमने मंदिर में जाकर भगवान शिव का अभिषेक किया और घर पर भी पूजा की. भोलेनाथ की कृपा से यह मिशन सफल हुआ. हमें पूरा विश्वास है कि उनकी कृपा से शुभांशु सकुशल लौटेंगे.”

उनके पिता ने बताया कि शुभांशु ने मिशन में दिए गए सभी लक्ष्यों को पूरा किया है. उन्होंने गर्व से कहा, “सारे जहां से अच्छा हमारा हिंदुस्तान अब और बेहतर हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग के बिना यह संभव नहीं था. मैं उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं.”

शुभांशु की मां आशा शुक्ला ने खुशी जताते हुए कहा, “घर में उत्साह का माहौल है. शुभांशु की वापसी की खबर से हम बहुत खुश हैं. मैंने भगवान से उनकी सकुशल वापसी की प्रार्थना की है.”

उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “हिंदुस्तान पहले से ही अच्छा है, और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह और बेहतर हुआ है. उनके प्रयासों से यह मिशन सफल हुआ.”

शुभांशु की बहन शुचि मिश्रा ने कहा, “हम उत्साहित और थोड़े नर्वस भी हैं. यह मिशन का आखिरी और महत्वपूर्ण चरण है. स्प्लैशडाउन के बाद हम राहत महसूस करेंगे.” उन्होंने बताया कि परिवार ने सावन के पहले Monday को मंदिर में पूजा की और भगवान को अब तक की सफलता के लिए धन्यवाद दिया.

शुचि ने कहा, “शुभांशु खुश थे कि उन्होंने मिशन के सभी लक्ष्य हासिल किए, लेकिन थोड़े उदास भी थे क्योंकि वे कुछ और समय अंतरिक्ष में बिताना चाहते थे.”

उन्होंने गर्व से कहा, “सारे जहां से अच्छा हमारा हिंदुस्तान है. शुभांशु ने अंतरिक्ष से भारत की एकता और सुंदरता को देखा, जो अपने आप में गर्व की बात है.”

शुचि ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस मिशन को विजन के साथ शुरू किया और शुभांशु को प्रेरित किया.

उन्होंने कहा, “140 करोड़ भारतीयों का समर्थन शुभांशु के साथ है. यह अपने आप में प्रेरणादायक है.” परिवार का विश्वास है कि भगवान शिव की कृपा और देश के समर्थन से शुभांशु की वापसी सफल होगी.

वीकेयू/केआर