मराठी पर गर्व, लेकिन हिंदी देश में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा: नवनीत राणा

अमरावती, 13 जुलाई . देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति शासित Maharashtra में भाषा विवाद का मुद्दा गर्माया हुआ है. अब इसमें पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता नवनीत राणा की भी एंट्री हो गई. उन्होंने Sunday को ठाकरे बंधुओं (उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे) पर जमकर निशाना साधा.

भाजपा नेता नवनीत राणा ने कहा कि मुझे मराठी भाषा पर गर्व है, लेकिन हिंदी देश में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. उन्होंने ठाकरे बंधुओं पर भाषा विवाद को लेकर Political रोटियां सेंकने का आरोप लगाया और इसकी जमकर आलोचना की. उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि लोग मेरी भाषा पर हंसते हैं, लेकिन मैंने मराठी बोलनी नहीं छोड़ी.

Maharashtra में मराठी-गैर मराठी भाषा विषय पर Political विवाद जारी है. इस मुद्दे पर शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष एवं पूर्व Chief Minister उद्धव ठाकरे और Maharashtra नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे वर्षों बाद एक साथ एक मंच पर आए. उन्होंने सबसे पहले मराठी और गैर मराठी भाषा का मुद्दा उठाया. वहीं, भाजपा नेता नवनीत राणा ने ठाकरे बंधुओं पर निशाना साधते हुए कहा, “राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे अपनी Political आग भड़काने के लिए देवेंद्र फडणवीस की आलोचना करते हैं.”

भाजपा नेता नवनीत राणा ने सांस्कृतिक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान यह बातें कहीं.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में भाषा विवाद की तब शुरुआत हुई, जब Maharashtra Government ने दो Governmentी प्रस्ताव जारी किए और बाद में उन्हें वापस ले लिया, जिनमें कक्षा 1 से 5 तक मराठी और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में हिंदी को अनिवार्य तीसरी भाषा बनाने का प्रस्ताव था. इस कदम पर विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया हुई और मनसे जैसे क्षेत्रीय संगठनों ने भी विरोध-प्रदर्शन किया. इसके अलावा, शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस ने भी मराठी भाषी राज्य पर हिंदी थोपने के लिए Government की आलोचना की.

वहीं, Maharashtra Government ने दो Governmentी प्रस्तावों (जीआर) को रद्द कर दिया है, जिनमें कक्षा 1 से 5 तक के मराठी और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में हिंदी को अनिवार्य तीसरी भाषा के रूप में लागू करने की मांग की गई थी.

एससीएच/डीएससी