संगरूर, 13 जुलाई . पंजाब के Chief Minister भगवंत मान के संगरूर स्थित घर के बाहर बेरोजगार सांझा मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर Sunday को धरना प्रदर्शन किया. इस धरने में विभिन्न बेरोजगारों ने भाग लिया और मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पंजाब Government द्वारा साढ़े तीन साल में बीएड की कोई भर्ती नहीं निकाली गई है. इस दौरान भारी Police बल मौजूद रहा.
विरोध प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने पंजाब Government के विरोध में नारे लगाए.
मीडिया से बात करने के दौरान विरोध प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं ने कहा कि एक तरफ Government रोजगार के बड़े-बड़े वादे कर रही है, वहीं दूसरी तरफ तीन साल से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन Government ने अभी तक बीएड की कोई सीधी भर्ती नहीं निकाली है.
प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों ने कहा कि Chief Minister मान मंचों से बोल रहे हैं कि जिन लोगों की उम्र संबंधी समस्या है, उन्हें और समय दिया जाएगा, लेकिन हमारा सवाल यह है कि अब तक भर्तियां क्यों नहीं खोली गईं.
बेरोजगारों ने मान Government पर निशाना साधते हुए कहा कि Government की तरफ से उनसे हमेशा झूठे वादे किए जाते हैं, लेकिन अभी तक उन्हें उनका हक नहीं मिला है, जिसके चलते Sunday को वह संगरूर में शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
बेरोजगार हरप्रीत सिंह, सिम्मी और सुखविंदर सिंह ने कहा कि बेरोजगार सांझा मोर्चा का उग्र प्रदर्शन करने का इरादा नहीं है. वे शांतिपूर्ण तरीके से Government तक अपनी आवाज पहुंचाना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज पंजाब के अलग-अलग शहरों से बेरोजगार युवा इस संयुक्त मोर्चे में हिस्सा लेने आए हैं और उन्हें रोकने के लिए भारी Police बल मौजूद है, जबकि उनके पास मांग पत्र के अलावा कुछ नहीं है.
पंजाब Government कहती थी कि वे मांगों को पूरी करेगी. लेकिन, भारी Police बल तैनात करके उनके साथ अन्याय किया जा रहा है.
–
एएसएच/एबीएम