Bhopal , 13 जुलाई . केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का मानवीय और दरियादिल अंदाज एक बार फिर देखने को मिला. Sunday को Bhopal के अवधपुरी इलाके में आयोजित जैन समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने जाते समय उन्होंने चेतक ब्रिज पर हादसे में घायल एक युवक की मदद की.
उन्होंने अपने काफिले को रुकवाकर न केवल घायल को अस्पताल पहुंचाया, बल्कि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर लोगों का दिल भी जीत लिया.
दरअसल शिवराज सिंह चौहान Sunday को अवधपुरी में जैन समाज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. इस दौरान उनका काफिला चेतक ब्रिज से गुजर रहा था. तभी ब्रिज पर भीड़ और हादसे का दृश्य देखकर उन्होंने तुरंत अपने काफिले को रुकवाया.
मौके पर पहुंचकर उन्होंने देखा कि एक युवक हादसे में घायल हो गया था और उसे तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता थी. शिवराज ने बिना देर किए घायल युवक को अपनी गाड़ी से अस्पताल भिजवाया. साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को फोन कर घायल का तुरंत और समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
इतना ही नहीं, उन्होंने एक अधिकारी को अस्पताल भेजकर यह सुनिश्चित किया कि युवक को हर संभव सहायता मिले. उनकी इस संवेदनशीलता ने मौके पर मौजूद लोगों का दिल छू लिया.
घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की. इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा, बल्कि social media पर भी शिवराज की इस दरियादिली की खूब चर्चा हो रही है. लोग उनकी संवेदनशीलता की सराहना कर रहे हैं. Madhya Pradesh में उनके कार्यकाल के दौरान भी ऐसी कई घटनाएं सामने आई थीं, जब उन्होंने आम लोगों की मदद के लिए तत्परता दिखाई थी.
–
एकेएस